Paytm के शेयरों में लगा अपर सर्किट, Adani Group को हिस्सेदारी बेचने की खबर पर आई सफाई
Written By: तूलिका कुशवाहा
Wed, May 29, 2024 02:16 PM IST
Paytm Stock: फिनटेक कंपनी पेटीएम के शेयरों में बुधवार को अपर सर्किट लग गया. स्टॉक इंट्राडे के दौरान 359 के अपर प्राइस बैंड पर पहुंच गया. इसमें इतनी हलचल कंपनी में हिस्सेदारी बेचने की खबरों को लेकर आई. दरअसल, ऐसी खबर आई कि पेटीएम में Adani Group हिस्सा खरीद सकता है. लेकिन इसके बाद दोनों ही कंपनियों की ओर से इसपर सफाई जारी की गई. पेटीएम और अडाणी समूह ने हिस्सेदारी बेचने संबंधी कोई भी बातचीत होने से इनकार किया है.
1/5
Paytm ने किया इनकार
One 97 Communications Ltd ने बुधवार को कहा कि वह अडाणी समूह को हिस्सेदारी बेचने के लिए कोई बातचीत नहीं कर रही है. अडाणी समूह ने भी ऐसी खबरों को ‘‘ गलत और असत्य ’’ करार दिया है. वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के पास पेटीएम का स्वामित्व है. उद्योगपति गौतम अडाणी के पेटीएम में संभावित हिस्सेदारी खरीदने के लिए मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) विजय शेखर शर्मा के साथ बातचीत करने संबंधी खबरों पर वन97 कम्युनिकेशंस ने कहा, ‘‘ यह केवल अटकलें हैं. कंपनी इस संबंध में कोई बातचीत नहीं कर रही है.’’ दूसरी ओर, अडाणी समूह के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ हम इस आधारहीन अटकलबाजी का स्पष्ट रूप से खंडन करते हैं. यह पूरी तरह से गलत और असत्य है.’’
2/5
PPBL को बंद करने के बाद से खड़ी हुईं मुश्किलें
मार्च के अंत तक विजय शेखर शर्मा के पास व्यक्तिगत हैसियत से पेटीएम की 9.1 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. विदेशी संस्था रेजिलिएंट एसेट मैनेजमेंट के जरिए उनके पास 10.3 प्रतिशत हिस्सेदारी थी. नियमों के उल्लंघन के कारण अपनी बैंकिंग इकाई को बंद करने के बाद से पेटीएम ने अपना करीब आधा बाजार मूल्य खो दिया है. इसके बाद से अधिग्रहण के संबंध में लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं. फरवरी में ऐसी खबरें आई थीं कि कंपनी अरबपति मुकेश अंबानी की जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के साथ बातचीत कर रही है, लेकिन दोनों ही कंपनियों ने इससे इनकार किया था.
TRENDING NOW
3/5
विजय शेखर शर्मा के अडाणी से मुलाकात की खबरें
पेटीएम ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘ उपर्युक्त विषय के संदर्भ में हम स्पष्ट करते हैं कि उपर्युक्त खबर अटकलबाजी है और कंपनी इस संबंध में किसी भी चर्चा में शामिल नहीं है.’’ एक समाचार पत्र ने अपनी खबर में दावा किया था कि अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी वन97 कम्युनिकेशंस में हिस्सेदारी खरीदना चाहते हैं और शर्मा ने अहमदाबाद स्थित उनके कार्यालय में उनसे मुलाकात की
4/5
RBI ने PPBL पर लगाया था रोक
5/5