कहां खरीदारी कर रहे हैं Mutual Funds? LIC समेत इन 5 स्टॉक्स पर लगाया है दांव
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Tue, Jan 17, 2023 03:07 PM IST
शेयर बाजार में इस समय भारी उठापटक चल रहा है. सेंसेक्स 60 हजार के करीब है, जबकि निफ्टी 18000 के नीचे है. बजट की तैयारी जोरों से चल रही है. ग्लोबल फैक्टर्स की बात करें तो महंगाई में कमी आ रही है, लेकिन आर्थिक सुस्ती तेजी से हावी हो रही है. इन्हीं तमाम फैक्टर्स का असर बाजार पर हावी है. 2022 के आखिरी महीने में निफ्टी में 3.5 फीसदी का करेक्शन आया था. म्यूचुअल फंड्स ने दिसंबर के महीने में लार्जकैप में LTI माइंडट्री, डाबर इंडिया, LIC, Bosch लिमिटेड और FSN E-Commerce वेंचर लिमिटेड में सबसे ज्यादा खरीदारी की.
1/5
LTIMindtree Limited
आईसीआईसीआई डायरेक्ट और ACE म्यूचुअल फंड ने एक रिपोर्ट तैयार की है. इस रिपोर्ट के आधार पर दिसंबर में सबसे ज्यादा LTIMindtree Limited में 7912 करोड़ की खरीदारी की गई थी. नवंबर में भी 8127 करोड़ की खरीदारी फंड हाउसेस की तरफ से की गई थी. इस समय यह स्टॉक 4278 रुपए के स्तर पर है. 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 7158 रुपए और न्यूनतम स्तर 3733 रुपए है.
2/5
Dabur India
TRENDING NOW
3/5
Life Insurance Corporation
4/5
Bosch Limited
5/5