दमदार फंडामेंटल्स वाले ये Midcap Stocks दौड़ेंगे, लगा दें पैसा
Written By: तूलिका कुशवाहा
Mon, Sep 30, 2024 04:34 PM IST
Midcap Stocks to BUY: शेयर बाजार में रिकॉर्ड हाई के बाद पिछले दो दिनों में थोड़ा कंसॉलिडेशन और करेक्शन दिखा है. खासकर सोमवार (30 सितंबर) को बाजार में बड़ा करेक्शन आया. सेंसेक्स 1300 अंक गिरा तो निफ्टी भी 350 अंकों से ज्यादा के नुकसान पर था. हालांकि, मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स भी प्रेशर में थे, लेकिन यहां उतनी ज्यादा गिरावट नहीं आई. खैर, इस करेक्शन के बीच शेयरों में खरीदारी करने का मौका मिल रहा है. दमदार फंडामेंटल्स वाले शेयरों में खरीदारी करने की सलाह आ रही है.
1/4
Midcap Stocks to BUY
इस करेक्शन में आप बढ़िया क्वॉलिटी के शेयरों में पैसा डाल सकते हैं. मिडकैप स्टॉक्स पर रेकमेंडेशन आ रही हैं. अच्छे फंडामेंटल्स और ग्रोथ आउटलुक के चलते ऐसे मिडकैप शेयरों पर सलाह आई है, जिनमें आप शॉर्ट टर्म, पोजीशनल और लॉन्ग टर्म के लिए पैसे लगा सकते है. मार्केट एक्सपर्ट और Sethi Finmart के विकास सेठी की ओर से 3 बेहतरीन मिडकैप Picks आ रहे हैं. आप नीचे बताए गए 3 शेयरों में खरीदारी करके चल सकते हैं.
2/4
Short Term- Angel One
शॉर्ट टर्म के लिहाज से Angel One में खरीदारी की राय है. ब्रोकिंग कंपनी का स्टॉक 2560 के आसपास ट्रेड कर रहा है. 2650 के शॉर्ट टर्म टारगेट के लिए निवेश की सलाह है और 2520 का स्टॉपलॉस रखना है. मार्केट इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी के बहुत ही दमदार फंडामेंटल्स हैं. वैल्यूएशन के लिहाज से Peers के मुकाबले सस्ता है. Demat Account सेगमेंट में 15% मार्केट शेयर है. स्टॉक अपने हाई से अच्छा-खासा करेक्ट हो चुका है. वैल्युएशन भी अच्छे हैं.
TRENDING NOW
3/4
Positional Term- GMDC
पोजीशनल पिक मेटल और माइनिंग स्टॉक GMDC में खरीदारी की राय है. ये स्टॉक काफी वक्त से चला नहीं है, लेकिन खरीदारी के लिए यहां से अच्छा लेवल है. अभी शेयर 359 के आसपास चल रहा है. 400 का पोजीशनल टारगेट है. 340 का स्टॉपलॉस रहेगा. चीन में मेटल सेक्टर के स्टिमुलस की घोषणा के बाद मेटल और माइनिंग शेयरों में तेजी आई है. कंपनी का रेयर अर्थ एलीमेंट्स पर फोकस है. कंपनी अब गुजरात के बाहर भी विस्तार कर रही है. अगले चार सालों में 3,000 करोड़ सालाना का कैपेक्स करने की योजना है. कंपनी जीरो डेट है, तो इस लिहाज से स्टॉक सस्ता लगता है, यहां खरीदारी करके चल सकते हैं.
4/4