Positional Term- KNR Constructions
पोजीशनल टर्म के लिए इंफ्रा स्टॉक KNR Construction में खरीदारी की सलाह है. शेयर अभी शेयर अभी 325 के आसपास चल रहा है. 349 के टारगेट के लिए निवेश कर सकते हैं. रोड, हाईवे निर्माण करने वाली कंपनी की कुछ 6,100 करोड़ की ऑर्डरबुक है. आय 16% CAGR से बढ़ रही है. अब सोलर प्रोजेक्ट्स, रेलवे टनल जैसे प्रॉडक्ट्स में घुसने की योजना बना रहे हैं. सरकार के 11 लाख करोड़ के कैपेक्स का इनको फायदा मिलेगा, क्योंकि ये कई प्रोजेक्ट्स में L1 बिडर हैं.
1/5
Midcap Stocks
2/5
Midcap Stocks Target
TRENDING NOW
3/5
Short Term- Sumitomo Chemical
शॉर्ट टर्म के लिए Sumitomo Chemical में निवेश करके चल सकते हैं. शेयर अभी 546 के आसपास चल रहा है. इसमें 570 के टारगेट के लिए निवेश करके चल सकते हैं. जापानी पैरेंटज वाली कंपनी है. क्रॉप प्रोटेक्शन केमिकल का बिजनेस है. सामान्य मॉनसून और डबल डिजिट ग्रोथ के अनुमान के साथ अच्छा आउटलुक है. कंपनी का मुनाफा 36% CAGR से बढ़ने का अनुमान है. RoE 20% है. कंपनी ने हाल ही में तीन नए मॉलिक्यूल का रजिस्टर किया है, जिससे खरीफ फसल की सीजन में इन्हें फायदा मिलेगा.
4/5
Positional Term- KNR Constructions
पोजीशनल टर्म के लिए इंफ्रा स्टॉक KNR Construction में खरीदारी की सलाह है. शेयर अभी शेयर अभी 325 के आसपास चल रहा है. 349 के टारगेट के लिए निवेश कर सकते हैं. रोड, हाईवे निर्माण करने वाली कंपनी की कुछ 6,100 करोड़ की ऑर्डरबुक है. आय 16% CAGR से बढ़ रही है. अब सोलर प्रोजेक्ट्स, रेलवे टनल जैसे प्रॉडक्ट्स में घुसने की योजना बना रहे हैं. सरकार के 11 लाख करोड़ के कैपेक्स का इनको फायदा मिलेगा, क्योंकि ये कई प्रोजेक्ट्स में L1 बिडर हैं.
5/5