मिडकैप इंडेक्स ने बनाया नया रिकॉर्ड, कमाई के लिए एक्सपर्ट ने बताए 3 क्वॉलिटी शेयर
Written By: तूलिका कुशवाहा
Fri, May 03, 2024 04:56 PM IST
शेयर बाजार में तेज उतार-चढ़ाव देखा गया है. बेंचमार्क इंडेक्सेस ने इस हफ्ते अपना लाइफटाइम हाई देखा है. मिडकैप इंडेक्स ने भी लगातार मजबूती दिखाई है. शुक्रवार को इंट्राडे में मिडकैप इंडेक्स ने लाइफटाइम हाई बनाया था. इंडेक्स 14,298 के लेवल पर पहुंचा था. हालांकि बाजार बंद होने तक यह 14189 पर आ गया.
1/4
Midcap Stocks
ऐसे में अपने पोर्टफोलियो में आप दमदार मिडकैप स्टॉक्स शामिल कर सकते हैं. आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी ने शॉर्ट, लॉन्ग और पोजीशनल टर्म के लिए तीन तगड़े स्टॉक्स चुने हैं, जिनमें आपकी अच्छी कमाई हो सकती है. इन शेयरों में Rainbow Children's Medicare, KPIT Technologies और Sumitomo Chemical हैं. नीचे टारगेट और स्टॉपलॉस चेक कर सकते हैं.
2/4
Short Term- Rainbow Children's Medicare
TRENDING NOW
3/4
Positional Term- KPIT Technologies
आईटी कंपनी है. टारगेट 1640 का रखना है. शेयर अभी 1547 रुपये पर चल रहा है. कंपनी ने चौथी तिमाही के दमदार नतीजे पेश किए हैं. Q4 में आय 29 पर्सेंट, मुनाफा 23 पर्सेंट रहा है. टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू 261 मिलियन डॉलर का है. FY25 के लिए अच्छा मैनेजमेंट गाइडेंस है. EBITDA मार्जिन साढ़े 30 पर्सेंट का है. कॉमर्शियल व्हीकल स्पेस में मजबूत निवेश दिख सकता है. मुनाफा CAGR बेसिस पर 33% बढ़ सकता है. इसके लिए 3-6 महीने के लिए 1640 रुपये पर टारगेट रखकर निवेश करना है.
4/4