शेयर बाजार में तेज उतार-चढ़ाव देखा गया है. बेंचमार्क इंडेक्सेस ने इस हफ्ते अपना लाइफटाइम हाई देखा है. मिडकैप इंडेक्स ने भी लगातार मजबूती दिखाई है. शुक्रवार को इंट्राडे में मिडकैप इंडेक्स ने लाइफटाइम हाई बनाया था. इंडेक्स 14,298 के लेवल पर पहुंचा था. हालांकि बाजार बंद होने तक यह 14189 पर आ गया.
1/4
Midcap Stocks
ऐसे में अपने पोर्टफोलियो में आप दमदार मिडकैप स्टॉक्स शामिल कर सकते हैं. आनंद राठी सिक्योरिटीज के सिद्धार्थ सेडानी ने शॉर्ट, लॉन्ग और पोजीशनल टर्म के लिए तीन तगड़े स्टॉक्स चुने हैं, जिनमें आपकी अच्छी कमाई हो सकती है. इन शेयरों में Rainbow Children's Medicare, KPIT Technologies और Sumitomo Chemical हैं. नीचे टारगेट और स्टॉपलॉस चेक कर सकते हैं.
2/4
Short Term- Rainbow Children's Medicare
हेल्थकेयर सेक्टर की कंपनी है. अभी शेयर 1419 पर चल रहा है. टारगेट प्राइस मल्टीस्पेशियलिटी, पीडियाट्रिक हॉस्पिटल है. दक्षिण भारत में ज्यादा बिजनेस है. 1-3 महीने के लिए 1470 का टारगेट लेकर चलना है.
आईटी कंपनी है. टारगेट 1640 का रखना है. शेयर अभी 1547 रुपये पर चल रहा है. कंपनी ने चौथी तिमाही के दमदार नतीजे पेश किए हैं. Q4 में आय 29 पर्सेंट, मुनाफा 23 पर्सेंट रहा है. टोटल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू 261 मिलियन डॉलर का है. FY25 के लिए अच्छा मैनेजमेंट गाइडेंस है. EBITDA मार्जिन साढ़े 30 पर्सेंट का है. कॉमर्शियल व्हीकल स्पेस में मजबूत निवेश दिख सकता है. मुनाफा CAGR बेसिस पर 33% बढ़ सकता है. इसके लिए 3-6 महीने के लिए 1640 रुपये पर टारगेट रखकर निवेश करना है.
4/4
Long Term- Sumitomo Chemical
सुमितोमो केमिकल जापानी पैरेंट कंपनी की कंपनी है. क्रॉप प्रोटेक्शन, पेस्ट कंट्रोल क्षेत्र में काम करती है. मॉनसून में कंपनी का बिजनेस अच्छा रह सकता है. इनका 1100 करोड़ का कैशफ्लो है. कुछ तिमाहियों से लो-वॉल्यूम की स्थिति से कंपनी ऊपर आई है. अब अच्छा खासा प्राइसिंग प्रेशर स्टॉक में दिख सकता है. शेयर प्राइस 400 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा है. टारगेट प्राइस 490 है. 9-12 महीने के लिए निवेश करने का नजरिया है.
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.