IT स्टॉक्स में फिर बरसेगा पैसा, मुनाफे की रेस में दौड़ने को तैयार ये 6 शेयर
Written By: तूलिका कुशवाहा
Tue, Jul 02, 2024 01:20 PM IST
IT Stocks in Focus: घरेलू शेयर बाजारों में रिकॉर्ड तेजी जारी है. मंगलवार (2 जुलाई) को भी बाजार नए स्तर पर गए. हालांकि, इसके बाद बाजार नीचे आए और उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा था. लेकिन एक पॉजिटिव सेंटिंमेंट जरूर बना हुआ है. इसके साथ ही अलग-अलग सेक्टरों पर बुलिश राय भी बन रही है. ऐसा ही एक बड़ा सेक्टर है, जो वापस से तेजी दिखाने की तैयारी कर रहा है, वो है IT सेक्टर. एक बार फिर से यहां बुलिश राय बन रही है और ब्रोकरेज हाउसेज अपने टारगेट रिवाइज कर रहे हैं.
1/7
IT Sector पर बुलिश Nomura
ब्रोकरेज हाउस Nomura आईटी सेक्टर पर काफी बुलिश है. FY26 से बढ़िया ग्रोथ दिखने की उम्मीद है. लार्जकैप IT शेयरों में FY25E/FY26E में 3%/7.7% की ग्रोथ देखी जा सकती है. H2FY25 से बड़े डील के रैंप-अप होने से मार्जिन में सुधार की उम्मीद भी है. लार्जकैप IT कंपनियों के लिए EBIT मार्जिन में 20-110 bps का सुधार देखने को मिल सकता है. ब्रोकरेज ने कहा कि Infosys और Coforge इस स्पेस में निवेश के लिए सबसे बेहतर स्टॉक्स हैं. ब्रोकरेज ने कहा कि रिस्क ये है कि FY26F में रेवेन्यू ग्रोथ में सुस्ती और उम्मीद से कम मार्जिन देखने को मिल सकता है.
2/7
ब्रोकरेज की राय
TRENDING NOW
3/7
TCS
4/7
HCL Tech
5/7
Wipro
6/7