IndusInd Bank में 45% तक रिटर्न के लिए BUY की सलाह, जानें 5 ग्लोबल ब्रोकरेज के टारगेट्स
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Mar 13, 2023 12:04 PM IST
Stocks to Buy: प्राइवेट सेक्टर के इंडसइंड बैंक के शेयरों में आज बड़ा एक्शन (IndusInd Bank Share Price) दिख रहा है. सुबह के 11 बजे यह स्टॉक 6 फीसदी से ज्यादा गिरावट के साथ 1070 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. इधर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सुमंत कठपालिया को फिर से बैंक का मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ नियुक्त करने की मंजूरी दी है. उनके कार्यकाल को 2 साल के लिए मंजूरी मिली है. हालांकि, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने कार्यकाल 3 साल बढ़ाने की मंजूरी दी थी. इंटरनल मैनेजमेंट में धीरे-धीरे सुधार देखा जा रहा है. आज इस बैंकिंग स्टॉक को लेकर ग्लोबल ब्रोकरेज हाउसेस ने अपनी राय टारगेट प्राइस के साथ दिया है. आइए पूरी रिपोर्ट को जानते हैं.
1/5
IndusInd Bank target price
Jefferies ने इंडसइंड बैंक में खरीद की सलाह दी है. हालांकि, टारगेट प्राइस को 1600 रुपए से घटाकर 1550 रुपए (IndusInd Bank target price) कर दिया है. ब्रोकरेज ने कहा कि RBI ने सीईओ के कार्यकाल को उम्मीद से कम बढ़ाया है. यही वजह है कि टारगेट को थोड़ा कम किया गया है. वर्तमान स्तर से यह करीब 45 फीसदी ज्यादा है.
2/5
IndusInd Bank target price
TRENDING NOW
3/5
IndusInd Bank target price
जेपी मॉर्गन ने इसकी रेटिंग को ओवरवेट से घटाकर न्यू्ट्रल कर दिया है. टारगेट प्राइस 1400 रुपए से घटाकर 1060 रुपए (IndusInd Bank target price) कर दिया है. आज का भाव गिरावट के बावजूद इससे ज्यादा है. ब्रोकरेज ने कहा कि वर्तमान CEO के कार्यकाल को 3 की जगह 2 साल बढ़ाया गया. इससे ऑपरेशनल मोर्चे पर खतरे की घंटी है.
4/5
IndusInd Bank target price
5/5