एयरलाइन Stock देगा पोर्टफोलियो को उड़ान! कंपनी 18 साल की हुई तो ब्रोकरेज ने दिया बड़ा टारगेट
Written By: तूलिका कुशवाहा
Tue, Aug 06, 2024 04:10 PM IST
Indigo Share Price: दुनिया की सातवीं सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी Indigo 18वीं एनिवर्सरी को लेकर चर्चा में है और इसके लिए कंपनी डिस्काउंट ऑफर के साथ सेलिब्रेशन भी कर रही है. कंपनी 5 अगस्त से अगले 4 दिनों के लिए 18% तक डिस्काउंट देगी. कंपनी इस मौके पर बिजनेस क्लास के लिए प्लान भी लेकर आई है. अब Indigo के स्टॉक पर (Interglobe Aviation Stock Price) के शेयरों पर पॉजिटिव आउटलुक के साथ ब्रोकरेजेज की ओर से बुलिश राय आई है. आज स्टॉक में 2% से ज्यादा की तेजी आई थी. शेयर प्राइस कारोबार के दौरान 4,333 रुपये के इंट्राडे हाई पर गया था. इसकी क्लोजिंग 4,263 रुपये पर हुई है.
1/4
Indigo Analyst meet highlights
इंडिगो के एनालिस्ट मीट में बताया गया है कि नवंबर के मध्य से कंपनी IndigoGostretch बिज़नेस क्लास सेवाएं लांच करेगी. चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद आदि को मिलाकर 12 रुट्स पर सेवाएं लांच की जाएगी और आज से बिजनेस क्लास की बुकिंग शुरू होगी. बिजनेस क्लास के लिए स्पेशल फूड प्लान भी लाया गया है. 18018 रुपए में दिल्ली मुंबई की यात्रा होगी. कंपनी का प्लान 1 साल में सभी 12 रूट्स कवर करने का लक्ष्य है. कंपनी ने मई में बिज़नेस स्ट्रैटेजी में शिफ्ट की घोषणा की थी.
2/4
Indigo bluechip Loyalty Programme
TRENDING NOW
3/4
कंपनी की विस्तार के है योजना
4/4