Hindalco के शेयर में उछाल, सब्सिडियरी Novelis ने IPO के लिए डाला पेपर, चेक करें प्राइस बैंड
Written By: तूलिका कुशवाहा
Wed, May 29, 2024 12:47 PM IST
Hindalco Stock in Focus: आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी Hindalco आज फोकस में है. कंपनी के स्टॉक में आज 2 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है. दरअसल, कंपनी की सब्सिडियरी कंपनी Novelis ने यूएस मार्केट में IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर डाला है, जिससे कि आज ये स्टॉक उछाल देख रहा है. दोपहर 12:15 के आसपास Hindalco Stock 2.65% की तेजी के साथ 699 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था.
1/4
Novelis IPO का रोड शो
दरअसल, Novelis ने अमेरिका में IPO के लिए रोड शो लॉन्च किया है. कंपनी इस इनीशियल पब्लिक ऑफर में 4.5 करोड़ शेयर या 7.5% हिस्सेदारी ऑफर कर रही है. कंपनी आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 18 डॉलर से 21 डॉलर रख रही है. Hindalco 21 डॉलर के भाव पर हिस्सा बेचकर 94.5 करोड़ डॉलर जुटा सकती है. Morgan Stanley, BofA और Citigroup इस आईपीको के लीड बुक रनिंग मैनेजर होंगे.
2/4
Novelis Valuation
TRENDING NOW
3/4