Hindalco Stock in Focus: आदित्य बिड़ला ग्रुप की कंपनी Hindalco आज फोकस में है. कंपनी के स्टॉक में आज 2 पर्सेंट से ज्यादा का उछाल आया है. दरअसल, कंपनी की सब्सिडियरी कंपनी Novelis ने यूएस मार्केट में IPO के लिए ड्राफ्ट पेपर डाला है, जिससे कि आज ये स्टॉक उछाल देख रहा है. दोपहर 12:15 के आसपास Hindalco Stock 2.65% की तेजी के साथ 699 रुपये प्रति शेयर पर ट्रेड कर रहा था.
1/4
Novelis IPO का रोड शो
दरअसल, Novelis ने अमेरिका में IPO के लिए रोड शो लॉन्च किया है. कंपनी इस इनीशियल पब्लिक ऑफर में 4.5 करोड़ शेयर या 7.5% हिस्सेदारी ऑफर कर रही है. कंपनी आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 18 डॉलर से 21 डॉलर रख रही है. Hindalco 21 डॉलर के भाव पर हिस्सा बेचकर 94.5 करोड़ डॉलर जुटा सकती है. Morgan Stanley, BofA और Citigroup इस आईपीको के लीड बुक रनिंग मैनेजर होंगे.
2/4
Novelis Valuation
नोवेलिस का इम्प्लॉइड मार्केट कैप करीब 90,000-105000 करोड़ रुपये का है. 7.7x -8.6x EV/EBITDA-FY25 की वैल्यूएशन है. आईपीओ प्राइस के हायर बैंड के लिहाज से Novelis की वैल्यूएशन 12.6 बिलियन डॉलर की बैठती है.
IPO वैल्यूएशन के हिसाब से हिंडाल्को को 6,740 से 7,867 करोड़ रुपये मिलेंगे. IPO के बाद Hindalco के पास 92.5% हिस्सेदारी होगी. अलग सब्सिडरी होने के चलते अब नोलेविस की वैल्यू होल्ड का डिस्काउंट के आधार पर आकलन होगा. साथ ही रकम का इस्तेमाल कंपनी कैसे करती है इस पर नजर रहेगी.
4/4
CLSA on HINDALCO
वैसे Hindalco पर CLSA बुलिश है. अभी स्टॉक 770 का लेवल छू रहा है. इसमें 770 के टारगेट प्राइस के लिए खरीदारी की राय दी है.
recommended PHOTOS
By accepting cookies, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.