इस सरकारी बैंक का शेयर 52 हफ्ते की नई ऊंचाई पर पहुंचा, Buy or Sell? पढ़िए पूरी डीटेल
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Mon, Jan 02, 2023 12:20 PM IST
Canara Bank Share 52 weeks new high: केनरा बैंक का शेयर आज 340 रुपए के स्तर पर पहुंच गया जो 52 हफ्ते का नया रिकॉर्ड है. बीते तीन महीने में इस स्टॉक में 46 फीसदी की तेजी आई है. ब्रोकरेज फर्म Axis Securities ने कहा कि इस स्टॉक में अभी और तेजी आएगी. 305 रुपए का स्टॉपलॉस मेंटेन करना है. जानिए इसके लिए क्या टारगेट दिया गया है.
1/5
Canara Bank Share price
Canara Bank Share 52 weeks new high: साल 2023 का आज पहला कारोबारी सत्र है. साल 2022 बैंकिंग सेक्टर के लिए शानदार रहा था. खासकर सरकारी बैंकों में जबरदस्त मूवमेंट दिखा. आईसीआईसीआई डायरेक्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, नवंबर में बैंकों का क्रेडिट ग्रोथ सालाना आधार पर 16 फीसदी रहा. हाउसिंग, व्हीकल और मिड-कॉर्पोरेट लोन में अच्छी तेजी देखने को मिली.
2/5
Canara Bank 52 weeks high
TRENDING NOW
3/5
Canara Bank share price
Canara Bank का शेयर आज 336 रुपए के स्तर पर खुला और कारोबार के दौरान 340.40 रुपए के स्तर तक पहुंचा. यह 52 हफ्ते का नया उच्चतम स्तर है. 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 172 रुपए है. बीते एक हफ्ते में इस स्टॉक में 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है. तीन महीने में 46 फीसदी और एक साल में करीब 68 फीसदी का उछाल आया है. इस बैंक में सरकार की हिस्सेदारी 62.93 फीसदी है.
4/5