पोर्टफोलियो में है HDFC Life? ब्रोकरेज ने घटा दिया टारगेट, इन इंश्योरेंस शेयरों पर लगाया कमाई का दांव
Written By: तूलिका कुशवाहा
Thu, Jun 20, 2024 03:58 PM IST
Insurance Stocks: ब्रोकरेज हाउस Macquarie ने इंश्योरेंस सेक्टर के शेयरों पर एक ताजा रिपोर्ट पब्लिश की है, जिसमें SBI Life, HDFC Life जैसी बड़ी कंपनियों पर बड़ा अपडेट आया है. Macquarie ने SBI life को अपग्रेड किया है, वहीं HDFC Life पर टारगेट घटा दिया है. इसके साथ ही इंश्योरेंस रेगुलेटर IRDAI की ओर से सरेंडर वैल्यू नियमों में बदलाव के बाद सेक्टर पर अपनी Cautious राय को बरकरार रखा है.
1/4
Macquarie on SBI Life
ब्रोकरेज हाउस ने SBI Life को अपग्रेड करते हुए कहा है कि SBI के VNB (Value of New Business) में 15% की सबसे अधिक ग्रोथ संभव है. IRDAI ने हाल ही में सरेंडर वैल्यू रेगुलेशंस में बदलाव किया है, इसका असर SBI life पर कम होगा. इसके साथ ही ब्रोकरेज ने LIC, ICICI Lombard General और ICICI Pru Life के लक्ष्य को बढ़ाया है. LIC में 30% डिस्काउंट के बाद फेयर वैल्यू आई है. ICICI Lombard के FY26 के P/B multiple में 4x के साथ कोई बदलाव नहीं किया गया है.
2/4
Macquarie on HDFC Life
TRENDING NOW
3/4