Q4 नतीजों के बाद Bajaj Finance पर बुलिश हुए ब्रोकरेज, 48% तक तेजी के लिए जानें नया टारगेट प्राइस
Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम
Thu, Apr 27, 2023 02:03 PM IST
बजाज फाइनेंस ने चौथी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान कर दिया है. नेट प्रॉफिट 30 फीसदी उछाल के साथ 3158 करोड़ रुपए रहा, जबकि रेवेन्यू 24 फीसदी उछाल के साथ 11359 करोड़ रुपए रहा. असेट क्वॉलिटी में भी सुधार आया है. कंपनी का फोकस अब मल्टी चैनल एक्वीजिशन और क्रॉस सेलिंग ऑफ प्रोडक्ट्स पर है. रिजल्ट के बाद आज यह शेयर ढाई फीसदी उछाल के साथ 6220 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. बुधवार को यह 6055 रुपए के स्तर पर बंद हुआ था. आइए जानते हैं कि ब्रोकरेज का इस स्टॉक को लेकर क्या कहना है.
1/5
9000 रुपए का टारगेट
2/5
गोल्डमैन सैश ने SELL की रेटिंग दी
TRENDING NOW
3/5
ADD की सलाह
4/5