कड़क नतीजों के बाद होगी तगड़ी कमाई, इन 2 Stocks में लगाएं पैसा; लेकिन बेच दें ये 2 शेयर
Written By: तूलिका कुशवाहा
Fri, Aug 09, 2024 09:38 AM IST
Anil Singhvi Stocks: घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच अप्रैल-जून तिमाही के लिए लिस्टेड कंपनियों के नतीजे आ रहे हैं. गुरुवार को भी कई कंपनियों ने अपने नतीजे जारी किए हैं, इनमें Eicher Motors, ABB India ने दमदार नतीजे पेश किए तो वहीं, Biocon और SAIL जैसी कंपनियों ने बहुत खराब नतीजे दिए हैं, जिसके बाद अब ट्रेडर्स को इन शेयरों पर कॉल लेने का टाइम है. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने आज अपने Stocks of the Day में इन 4 शेयरों पर राय दी है.
1/4
Buy Eicher Motors Futures:
Eicher Motors के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 4540 पर रखना है. टारगेट प्राइस 4630, 4680, 4720, 4745 पर रखना है. कंपनी के नतीजे अनुमान से भी बेहतर रहे हैं. कंपनी ने इस तिमाही में अब तक के सबसे बेहतरीन आय, कामकाजी मुनाफा और शुद्ध लाभ कमाया है. रेवन्यू 10.2% बढ़कर 4393 करोड़ पर रहा है. अनुमान 4250 करोड़ का था. EBITDA 14% बढ़कर 1165 करोड़ पर रहा है. मार्जिन 25.6% से बढ़कर 26.5% पर रहा है. PAT में 20% की तेजी आई है और ये 1101 करोड़ पर रहा है.
2/4
Buy ABB Futures:
ABB के फ्यूचर्स में खरीदारी की राय है. स्टॉपलॉस 7895 पर रहेगा और टारगेट प्राइस 8100, 8200, 8350 पर रखना है. कंपनी ने जबरदस्त नतीजे पेश किए हैं. ऑपरेशनल नतीजे इनके बहुत मजबूत हैं. मार्जिन भी 19.2% पर सबसे ऊंचे रहे हैं. कंपनी के लिए ऑर्डर इन्फ्लो के लिए आउटलुक भी स्ट्रॉन्ग बना हुआ है, तो कड़क नतीजों के बाद यहां स्टॉक में खरीदारी की राय है.
TRENDING NOW
3/4
Sell Biocon Futures:
Biocon के फ्यूचर्स में बिकवाली की राय है. स्टॉपलॉस 346 पर रखकर चलिए. टारगेट प्राइस 330, 322, 315 पर रहेगा. कंपनी ने बहुत ही खराब नतीजे पेश किए हैं. 23% के मार्जिन का अनुमान था, लेकिन इसके मुकाबले ये 18% पर था, जोकि बहुत निराशाजनक है. ऊपर से रेवेन्यू, मुनाफा और EBITDA सभी आंकड़े कुछ अनुमान से कमजोर रहे हैं.
4/4