2-3 दिन में Pharma Stock बनाएगा शानदार मुनाफा, पोजिशनल ट्रेडर लगा सकते हैं दांव
Pharma Stock to Buy: ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने फार्मा शेयर सिप्ला (Cipla) को टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने स्टॉक को 2-3 दिन के लिए चुना है.
Pharma Stock to Buy: ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार (10 अक्टूबर) को हरे निशान में रहा. बाजार में तेजी रही. इस तेजी के बीच ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने फार्मा शेयर सिप्ला (Cipla) को टेक्निकल पिक बनाया है. ब्रोकरेज ने स्टॉक को 2-3 दिन के लिए चुना है.
घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार (10 अक्टूबर) को कारोबार की मजबूत शुरुआत हुई. सेंसेक्स करीब 300 अंकों की तेजी के साथ 81,700 के ऊपर खुला तो निफ्टी भी करीब 100 अंक उछलकर 25,100 के करीब खुला. निफ्टी पर मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी तेजी थी. कारोबार के आखिर में बाजार हरे निशान में बंद हुआ.
Cipla: 2-3 दिन में तगड़ा मुनाफा
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने Cipla को टेक्निकल पिक बनाया है. स्टॉक में अगले 2-3 दिन के लिए खरीदारी की सलाह है. शेयर के लिए लक्ष्य 1755 रुपये है. 9 अक्टूबर 2024 को शेयर 1755 पर बंद हुआ. इस तरह शेयर आगे करीब 4-5 फीसदी का अपसाइड दिखा सकता है.
Cipla: 3 महीने में 7% उछला शेयर
तेजी वाले बाजार में गुरुवार को Cipla में हरे निशान में शुरुआत हुई. आखिर में मुनाफावसूली के दबाव में 3 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुआ. स्टॉक बीते 1 महीने में सपाट रहा है. वहीं, 6 महीने में स्टॉक 15 फीसदी और 3 महीने में 7 फीसदी उछला है. बीते एक साल में शेयर ने 40 फीसदी का अच्छा रिटर्न दिया है. इस साल अबतक शेयर करीब 30 फीसदी की तेजी दिखा चुका है. BSE पर शेयर का 52 वीक हाई 1,702 और लो 1,132 है. कंपनी का मार्केट कैप 1.31 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)