Pharma Stock to Buy: शेयर बाजार में रैली के बीच फार्मा सेक्टर की स्मालकैप कंपनी शिल्पा मेडीकेयर (Shilpa Medicare) के स्टॉक ने सोमवार को नया हाई बनाया. बीते 6 महीने में 100 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुके इस मल्टीबैगर स्टॉक पर ब्रोकरेज हाउस एंटिक ब्रोकिंग ने कवरेज शुरू किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि मजबूत R&D के साथ कंपनी का फोकस प्रोडक्ट रीडेवलपमेंट पर है. 

Shilpa Medicare: ₹1,300 तक जाएगा भाव 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने शिल्पा मेडीकेयर पर BUY रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. टारगेट प्राइस 1300 रुपये रखा है. 13 सितंबर 2024 को शेयर का भाव 883 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में करीब 47 फीसदी का तगड़ा उछाल आ सकता है. सोमवार के कारोबार में स्टॉक में अच्छी तेजी रही है और इसने 922 रुपये पर 52 वीक का नया हाई बनाया. हालांकि, ऊपरी स्तरों पर मुनाफा वसूली देखने को मिली. 

फार्मा स्पेस का ये स्मॉलकैप शेयर बीते एक साल में शेयरधारकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है. बीते 6 महीने में स्टॉक का रिटर्न 100 फीसदी से ज्यादा है. जबकि 1 साल का रिटर्न 150 फीसदी और 2024 में अब तक 175 फीसदी रहा है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 8,751 करोड़ से ज्यादा रहा. 

Shilpa Medicare पर एंटिक की कमेंट्री 

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि शिल्पा मेडीकेशयर (SLPA) लीडिंग API और फॉर्मूलेशन मैन्युफैक्चरर्स में से एक है, जिसके पास ऑन्कोलॉजी में मजबूत क्षमताएं हैं. मजबूत R&D है और इससे चलते डायवर्सिफाइड प्रोडक्ट बनाती है. 

पिछले कुछ वर्षों में, SLPA ने अपने मौजूदा और भविष्य के ग्रोथ ड्राइवर्स जैसे CDMO, फॉर्मूलेशन के लिए नोवेल ड्रग डिलीवरी सिस्टम (NDDS), बायोसिमिलर और रीकॉम्बिनेंट ह्यूमन एल्बुमिन (rHA) सेगमेंट के लिए एक बड़ा कैपेक्स किया है. कंपनी ने NDDS-आधारित फॉर्मूलेशन पाइपलाइन बनाने के लिए कई बड़े कदम उठाए हैं. इसकी वित्त वर्ष 25/26 में लॉन्च की योजना है.

ब्रोकरेज का मानना ​​है कि FDF और APIs से आने वाली सस्टेनेबल रेवेन्यू ग्रोथ और CDMO बिजनेस के ग्रोथ फेज के चलते SLPA की ग्रोथ स्टोरी नए दौर में है. आक्रामक कैपेक्स साथ, हमारा मानना ​​है कि SLPA के पाइपलाइन मोनेटाइजेशन से 2 साल की अवधि में करीब 34% की रेवेन्यू ग्रोथ CAGR हो सकती है, जिसमें वित्त वर्ष 27 तक करीब 35% का EBITDA मार्जिन और 100% से ज्यादा का  EPS CAGR (लो बेस पर) हो सकता है.

 

(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)