90 दिनों में इस मल्टीबैगर में होगी तगड़ी कमाई! 3 साल में दे चुका है 9 गुना रिटर्न; जानें नया टारगेट
आईटी सेक्टर की कंपनी Persistent Systems एक कर्ज मुक्त कंपनी है और इसका ग्रोथ डबल डिजिट में है. आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने 90 दिनों के लिए खरीद की सलाह दी है. 3 साल में इसने 9 गुना रिटर्न दिया है.
अगर किसी कंपनी पर कर्ज का बोझ नहीं है और उसका ग्रोथ डबल डिजिट में हो रहा है तो ऐसे स्टॉक्स को पोर्टफोलियो में शामिल किया जा सकता है. आईटी सर्विसेज और कंसल्टेशन की दिग्गज कंपनी परसिसटेंट सिस्टम्स (Persistent System) इन दोनों पहलुओं पर फिट बैठती है. इस स्टॉक ने पिछले 5 सालों में 6 गुना रिटर्न दिया है. कंपनी पर कर्ज नहीं है. FY2022 में कंपनी ने 5 कंपनियों का अधिग्रहण किया. FY2023 में इसका रेवेन्यू 1 बिलियन डॉलर रहा. ब्रोकरेज फर्म ICICI डायरेक्ट ने इस स्टॉक में अगले 90 दिनों के लिए निवेश की सलाह दी है.
रेंज में है यह शेयर
Persistent Systems का शेयर 0.40 फीसदी की तेजी के साथ 4690 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 5135 रुपए है, जबकि न्यूनतम स्तर 3092 रुपए है. इस स्टॉक को 4650-4755 रुपए के दायरे में खरीद की सलाह दी गई है. 5330 रुपए का टारगेट प्राइस दिया गया है, जबकि 4390 रुपए का स्टॉपलॉस रखना है. अगले तीन महीने के लिहाज से इस स्टॉक में निवेश करना है. ब्रोकरेज ने इसी हफ्ते यह कॉल दिया है.
3 साल में करीब 800 फीसदी का रिटर्न
यह एक मल्टीबैगर स्टॉक है. एक हफ्ते में 0.8 फीसदी और एक महीने में 3 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है. इस साल अब तक 21 फीसदी, एक साल में करीब 27 फीसदी और तीन साल में करीब 800 फीसदी का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 35800 करोड़ रुपए है.
रेवेन्यू ग्रोथ 46.2 फीसदी
Persistent System का बिजनेस क्लाउड, डेटा, प्रोडक्ट एंड डिजाइन सर्विसेज का है. इसका बिजनेस हेल्थकेयर और BFSI यानी बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज एंड इंश्योरेंस में फैला हुआ है. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का प्रदर्शन शानदा रहा. रुपीज टर्म में रेवेन्यू ग्रोथ 46.2 फीसदी और डॉलर टर्म में ग्रोथ 35.2 फीसदी है.
रेवेन्यू 1 बिलियन डॉलर के पार
ब्रोकरेज का मानना है कि वित्त वर्ष 2022-23 से 2024-25 के बीच कंपनी का डॉलर रेवेन्यू CAGR 18.1 फीसदी रह सकता है. EBIT मार्जिन 140 बेसिस प्वाइंट्स के सुधार के साथ 16.3 फीसदी रह सकता है. FY2023 में कंपनी का रेवेन्यू पहली बार 1 बिलियन डॉलर के पार पहुंचा. मीडियम टर्म में कंपनी का टारगेट 2 बिलियन डॉलर रेवेन्यू ग्रोथ का का है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)