पोर्टफोलियो में है Paytm का शेयर? कमजोर बाजार में आज दिख सकता है एक्शन, ब्रोकरेज ने दी पॉजिटिव रेटिंग-जानिए डीटेल
Stocks to Buy: Paytm का शेयर 1 महीने में 21% का रिटर्न दे चुका है. केवल 2023 में शेयर 17% चढ़ चुका है.
Stocks to Buy: ग्लोबल मार्केट में तेज गिरावट देखने को मिल रही है. एशियाई बाजारों के साथ-साथ अमेरिकी मार्केट तक...शेयर बाजारों में नरमी है. इससे भारतीय शेयर बाजार में भी गिरावट के संकेत मिल रहे है. लेकिन अगर आप कमजोर बाजार में तगड़ा प्रॉफिट कमाना चाहते हैं तो आपके लिए ब्रोकरेज हाउसेज दमदार शेयर चुनकर लाए हैं. Paytm का शेयर इनमें से एक है. शेयर से जुड़े पॉजिटिव खबरों के बाद ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस Macquarie ने शेयर पॉजिटिव रेटिंग दी है.
ब्रोकरेज की पॉजिटिव रेटिंग
Macquarie ने पेटीएम के शेयर पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग दी है. शेयर पर लक्ष्य भी 28% अपसाइड का दिया है. यानी 800 रुपए का टारगेट है. जबकि शेयर शुक्रवार को 624 रुपए रुपए के भाव पर बंद हुआ है. शेयर ने बीते 1 महीने में शेयरहोल्डर्स को तगड़ा मुनाफा दिया है. एक्सचेंज आंकड़ों के मुताबिक पेटीएम का शेयर 1 महीने में 21% का रिटर्न दे चुका है. केवल 2023 में शेयर 17% चढ़ चुका है.
Paytm से जुड़ी खबर
न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग के मुताबिक भारती एयरटेल के मुखिया सुनील मित्तल पेटीएम में हिस्सेदारी खरीद सकते हैं. इसके अलावा एयरटेल पेमेंट बैंक और PAYTM का मर्जर हो सकता है. दूसरी ओर जैक मा की कंपनी Ant ग्रुप पेटीएम में हिस्सेदारी घटा सकती है.