Paytm Stock: 3 दिनों में 25% दौड़ा स्टॉक, Macquarie ने लगभग डबल किया टारगेट प्राइस, जानें क्या रही वजहें
Paytm Stock: पेटीएम का स्टॉक लगातार दौड़ लगा रहा है. तीसरी तिमाही में कंपनी ने मजबूत नतीजे आए हैं, कंपनी मुनाफे में आई है. इसके बाद से ही कई और पॉजिटिव ट्रिगर्स दिखे हैं, जिसके चलते कंपनी के शेयर चढ़ गए हैं.
Paytm Stock: फिनटेक कंपनी पेटीएम का स्टॉक लगातार दौड़ लगा रहा है. कंपनी को लेकर लगातार अच्छी खबरें मिल रही हैं. Paytm के शेयर पिछले तीन ट्रेडिंग सेशन में 25 फीसदी तक दौड़े हैं. बुधवार को बाजार बंद होने के साथ स्टॉक 15.53% की जबरदस्त तेजी के साथ 680 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर बंद हुए हैं. आज के सेशन में 623 के लेवल पर खुलकर स्टॉक 680 पर बंद हुआ है. तीसरी तिमाही में कंपनी ने मजबूत नतीजे (Paytm Q3 Results) आए हैं, कंपनी मुनाफे में आई है. इसके बाद से ही कई और पॉजिटिव ट्रिगर्स (Paytm positive triggers) दिखे हैं, जिसके चलते कंपनी के शेयर चढ़ गए हैं.
Paytm Stock की तेजी को कहां से मिल रहा सपोर्ट?
अगर मंथली अपडेट देखें तो कंपनी के मंथली ट्रांजैक्टिंग यूजर्स में जनवरी, 2023 में ईयर-ऑन-ईयर बेसिस पर 29% की ग्रोथ हुई है. अभी यह 8.9 करोड़ के आसपास है. पेमेंट डिवाइस का आंकड़ा 60 लाख पर पहुंच गया है. पिछली तिमाही से ऊपर है. पिछले साल में ढाई गुना की बढ़त हुई है. अगर लोन की बात करें तो इस जनवरी में 3,928 करोड़ के लोन दिए हैं. पिछली जनवरी में यह 921 करोड़ के आसपास था. अगर पिछली तिमाही में देखें तो लोन का आंकड़ा 9,960 के आसपास था. GMV (ग्रॉस मर्चेंटाइल वैल्यू) में 44% की बढ़ोतरी हुई है. इसके अलावा, कंपनी ने यूपीआई पर रूपे क्रेडिट कार्ड की शुरुआत की है, वो भी पॉजिटिव खबर है.
✨Paytm का दमदार प्रदर्शन, 3 दिन में 25% दौड़ा!
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 8, 2023
🟢तीनों दिन अनिल सिंघवी ने दिया था Stock Of The Day!
Paytm पर #Brokerages का बदला नजरिया...
Paytm की तेजी को कहां से सपोर्ट?⬆️
देखिए ये वीडियो...#AnilSinghvi @AnilSinghvi_ #StocksToBuy #StocksInFocus @Nupurkunia pic.twitter.com/FfNolpGa8l
Paytm Macquarie: ब्रोकरेज का बदला नजरिया
TRENDING NOW
कंपनी को लेकर ब्रोकरेजेज का नजरिया भी बदला है. Macquarie ने स्टॉक को डबल अपग्रेड किया है. स्टॉक की लिस्टिंग पर, जब इसका वैल्यू 2100 के ऊपर था, तब इस ब्रोकरेज हाउस ने इसको 1200 रुपये का टारगेट दिया था. उसके बाद इसने लगातार स्टॉक वैल्यू घटाया ही था. लेकिन अब कंपनी के रिजल्ट आने के बाद इसने इसे डबल अपग्रेड कर दिया है. इसकी रेटिंग अंडरपरफॉर्म से बढ़ाकर आउटपरफॉर्म कर दी है. इसका टारगेट प्राइस भी 450 रुपये से बढ़ाकर 800 रुपये पर कर दिया है.
पॉजिटिव ट्रिगर्स ने बदला नजरिया
Macquarie को लगता है कि कंपनी के फाइनेंशियल्स और रेवेन्यू डिस्ट्रीब्यूशन पॉजिटिव हो गए हैं. कंपनी का एडजस्टेड EBITDA 31 करोड़ के आसपास आया था, जो पॉजिटिव आया था. खासकर कंपनी अपने खर्चे पर जो कैशबैक या ऑफर देती है, उसपर कंट्रोल कर रही है. उसका फोकस ऑपरेटिंग खर्चों को कम करने पर है, इसे भी ब्रोकरेज ने रेवेन्यू के लिए पॉजिटिव माना है.
अनिल सिंघवी का 'Stock of the Day' रहा है पेटीएम
Zee Business के मैनेजिंग एडिटर और मार्केट गुरु ने इस स्टॉक को लगातार अपने 'Stock of the Day' में रखा है. कंपनी के आईपीओ के वक्त हम भी बेयरिश थे, लेकिन बायबैक ऑफर के साथ अपना स्टांस बदला था. अब कंपनी में नए निवेशक आए हैं. ऐसे में बाजार खराब न हो तो नीचे की रिस्क कम होगी. उन्होंने कहा कि Macquarie ने जितना टारगेट दिया है, उतना तो रखना ही चाहिए. लेकिन अगर अगली कुछ तिमाहियों में रिजल्ट अच्छा बना रहे, तो ये स्टॉक 1000 रुपये तक भी जा सकता है.
05:18 PM IST