Paytm Stock की 'उड़ान' जारी, मुनाफे में आई कंपनी तो Zomato फाउंडर का आया मजेदार ट्वीट
Paytm Share Price: Paytm Stock मजबूत नतीजों के दम पर उड़ान भर रहे हैं. पेटीएम प्रॉफिटेबल कंपनी बन गई है, इसपर Zomato के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने एक मजेदार ट्वीट किया.
Paytm Share Price: पेटीएम का स्टॉक तीसरी तिमाही के दमदार नतीजों के बाद शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल दर्ज किया है. स्टॉक दो दिनों से बढ़िया मोमेंटम देख रहा है. कंपनी के शेयरों में मंगलवार को सुबह शुरुआती कुछ घंटों में 20% अपर सर्किट लगा था. शेयर आज इंट्राडे में 670 के लेवल के आसपास पहुंचा था. बाजार बंद होने के साथ तक यह 5.5% की बढ़त के साथ 589 रुपये प्रति शेयर के लेवल पर बंद हुआ. कंपनी के शेयर मजबूत नतीजों के दम पर उड़ान भर रहे हैं. पेटीएम प्रॉफिटेबल कंपनी बन गई है, इसपर Zomato के फाउंडर दीपिंदर गोयल ने एक मजेदार ट्वीट किया.
Zomato भी कर रहा प्रॉफिट में आने की तैयारी
दीपिंदर गोयल ने पेटीएम और इसके फाउंडर विजय शेखर शर्मा को टैग करते हुए एक ट्वीट किया, "मुनाफे में आने के लिए विजयशेखर शर्मा और पेटीएम को बधाई. सॉरी बधाई देने में देरी हो गई, दरअसल, हम अपने मुनाफे पर काम करने में बिजी थे." Zomato अभी प्रॉफिटेबल नहीं है. लेकिन गोयल ने इस ट्वीट के जरिए दिखाया कि कंपनी फिलहाल प्रॉफिट पर फोकस कर रही है. हालांकि, कंपनी के शेयर अभी 48 रुपये के आसपास चल रहे हैं.
Paytm के शेयरों में क्यों दिखा एक्शन?
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
पेटीएम में दो दिनों की रैली के पीछे क्या वजह रही है? इसके पीछे कई फैक्टर्स रहे हैं. मैनेजमेंट ने अपनी कॉमेंट्री में इसपर जोर दिया है कि ऐसा नहीं है कि ये प्रॉफिट अचानक से आ गया है और फिर नहीं आएगा. कंपनी का कहना है कि वो लगातार प्रॉफिटेबिलिटी दिखा सकती है. इस तिमाही तक उसे सभी बिजनेस में ग्रोथ मिला है. उनका अगला फोकस फ्री कैशफ्लो के जरिए पॉजिटिव लेवल पर आने पर है. वो आने वाले महीनों में उन्हीं रेवेन्यू पर फोकस करेंगे, जिनपर उन्हें प्रॉफिट का भरोसा है. कंपनी का अनुमान है कि उसे तिमाही दर तिमाही 20-25% लोन ग्रोथ मिलेगा. कंपनी क्रेडिट कार्ड बिजनेस को भी मेंटेन करने पर फोकस कर रही है. हर महीने औसतन 50,000 क्रेडिट कार्ड जारी करने का अनुमान है. कंपनी का पुराने ग्राहकों से 40-50% लोन का कारोबार है. कंपनी को पुराने कस्टमर्स से लोन ग्रोथ का विश्वास आ रहा है. मैनेजमेंट काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रही है.
🔸 क्यों आया Paytm के शेयर में एक्शन?
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 7, 2023
🔸 किस खबर से शेयर में जोरदार तेजी?
🔸 मैनेजमेंट कमेंट्री में क्या रहा खास?
जानिए पूरी डिटेल्स अरमान से
📺 #ZeeBusiness LIVE👉 https://t.co/svDm5JtKyI@ArmanNahar | #StockMarket | #Paytm pic.twitter.com/RRwafvPlgD
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का क्या है टेक?
कंपनी का आउटलुक अच्छा दिख रहा है. कोई टारगेट नहीं रखना चाहता, लेकिन अगर अगले दो तिमाहियों में भी कंपनी ने अच्छा परफॉर्मेंस दिखाया, तो स्टॉक चार डिजिट में जा सकता है. जो बुरा टाइम था, वो गया. बैक टू बैक परफॉर्मेंस अच्छी आ रही है. जो न्यू एज कंपनियां प्रॉफिट दिखाएंगी, वहां कॉन्फिडेंस आएगा. पेटीएम उनमें से एक स्टॉक है. अगर आपके पास पुराने शेयर बचे हैं, तो होल्ड करिए, बेचिए नहीं. अनिल सिंघवी ने कहा कि अभी जोमैटो के शेयर भी बेचने का वक्त नहीं है. कंपनियां अब प्रॉफिटेबल हो रही हैं, ऐसे में अभी इनमें बने रहने का वक्त है.
🔸 क्यों आया Paytm के शेयर में एक्शन?
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 7, 2023
🔸 किस खबर से शेयर में जोरदार तेजी?
🔸 मैनेजमेंट कमेंट्री में क्या रहा खास?
जानिए पूरी डिटेल्स अरमान से
📺 #ZeeBusiness LIVE👉 https://t.co/svDm5JtKyI@ArmanNahar | #StockMarket | #Paytm pic.twitter.com/RRwafvPlgD
09:55 AM IST