Paytm Share Price: पेटीएम में 20% अपर सर्किट लगा, दूसरे दिन भी रैली जारी, अनिल सिंघवी से जानें बेचें या होल्ड करें
Paytm Share Price: अनिल सिंघवी ने बताया कि पेटीएम के निवेशकों को अभी क्या करना चाहिए. उन्होंने अभी आज ही कहा कि पेटीएम के शेयरों में फॉलोऑन बाइंग आ सकती है.
Paytm Share Price: फिनटेक कंपनी पेटीएम के शेयर (Paytm Share) इस हफ्ते जबरदस्त उछाल देख रहे हैं. सोमवार को कंपनी के शेयरों में BSE पर 7% से अधिक बढ़ोतरी दर्ज हुई थी. पेटीएम के मजबूत तिमाही नतीजों के बाद शेयर कल के लेवल से 100 रुपये ऊपर चढ़ गया है. मंगलवार को बाजार खुलने के बाद इसमें शुरुआती कारोबार में 670 यानी लगभग 20% का इंट्राडे हाई दिख रहा था. शेयर में 20% का अपर सर्किट लगा है. सुबह 11:45 बज पेटीएम के शेयर (NSE: Paytm) 52.50 रुपये या 9.40% की तेजी के साथ 610.80 रुपये पर चल रहे थे. अनिल सिंघवी ने बताया कि पेटीएम के निवेशकों को अभी क्या करना चाहिए. उन्होंने अभी आज ही कहा कि पेटीएम के शेयरों में फॉलोऑन बाइंग आ सकती है.
Paytm में क्या करें?
आपको याद होगा कि पिछले नतीजों के बाद हम लगातार कह रहे हैं कि ई-कॉमर्स कंपनियों में अभी बेचने का वक्त नहीं है. जब इसका बायबैक ऑफर आया था, तब हमने कहा था कि 440-450 के आसपास जो बॉटम बनाया था, उसके बाद ये कन्फर्म है कि ये इससे नीचे नहीं जाएगा, अपसाइड बनेगा. उन्होंने कहा कि इस स्टॉक में अभी भी ऊपर जाने की जगह है. अभी इसमें होल्ड करके रखना चाहिए.
✨Paytm में और आएगी तेजी?#Paytm के निवेशक क्या करें?⬆️🔻
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 7, 2023
न्यू एज कंपनियों के शेयरों में क्या करें?
जानिए अनिल सिंघवी की राय...#AnilSinghvi @AnilSinghvi_ #PaytmKaro #StockMarket
📺#ZeeBusiness - https://t.co/svDm5JtKyI pic.twitter.com/3PnLEUiTtO
न्यू एज कंपनियों में क्या करें निवेशक?
दूसरी चीज है कि Policy Bazaar, Paytm, Zomato जैसी न्यू एज कंपनियों में एक और बड़ा बदलाव हो रहा है, वो ये है कि अब इन कंपनियों में जो निवेशक आ रहे हैं, वो सही इन्वेस्टर्स आ रहे हैं, सही वैल्यूएशन पर आ रहे हैं. पहले तो ऐसे निवेशक थे, जिन्होंने आईपीओ से पहले पैसा लगाया था और औने-पौने दाम पर बेच दिया. वहीं दूसरे ऐसे निवेशक आए जिन्होंने माहौल देखकर पैसे बनाए. लेकिन इन दोनों के एग्जिट के बाद समझदार निवेशक आए हैं, जिनको पता है कि क्या खरीद रहे हैं, किस प्राइस पर खरीद रहे हैं. इसलिए हम पिछली तिमाही से कह रहे हैं कि अभी मत बेचो, अभी बेचने का वक्त नहीं है. अब भी यही राय है. अभी आपको 100 फीसदी इन शेयरों में होल्ड करके रखने की सलाह है.
TRENDING NOW
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
12:53 PM IST