Paytm: 20% तक लुढ़का शेयर, ऐसा क्या हुआ कि स्टॉक हुआ डबल डाउनग्रेड; ब्रोकरेज ने टारगेट्स भी घटाए
Paytm Share Price: पेटीएम ने कल (बुधवार) कॉनकॉल की थी. इसकी हाईलाइट्स में कंपनी के लिए बड़ा निगेटिव है. इसके बाद स्टॉक पर बहुत बड़े डाउनग्रेड आए हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) और गोल्डमैन सैक्स ने स्टॉक को डबल डाउनग्रेड किया है.
Paytm Share Price
Paytm Share Price
Paytm Share Price: डिजिटल फाइनेंशियल फर्म Paytm की ऑपरेटर One 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (One 97 Communications) के स्टॉक्स में गुरुवार (7 दिसंबर) को 20 फीसदी तक की भारी गिरावट देखने को मिली. स्टॉक में कारोबार की शुरुआत ही करीब 10 फीसदी की रिगावट के साथ हुई और उसके बाद गिरावट बढ़ती गई. कंपनी ने कल (बुधवार) कॉनकॉल की थी. इसकी हाईलाइट्स में कंपनी के लिए बड़ा निगेटिव है. इसके बाद स्टॉक पर बहुत बड़े डाउनग्रेड आए हैं. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म सिटी (Citi) और गोल्डमैन सैक्स ने स्टॉक को डबल डाउनग्रेड किया है.
Paytm: क्यों टूटा शेयर
कॉनकाल में कंपनी ने कहा कि 50 हजार से नीचे के लोन में कटौती करेगी. कंपनी का 50 फीसदी मार्केट इसी सेगमेंट से है. कंपनी का 50 फीसदी मार्केट इसी सेगमेंट से है. दरअसल आरबीआई की ओर से अनसेक्योर्ड लोन पर सख्ती की और उसके बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है. NBFCs ने भी small-ticket unsecured loans को किया टाइट किया है. Paytm का अब हायर टिकट लोन पर फोकस है. कंपनी बैंक और NBFCs के साथ पार्टनरशिप कर के कस्टमर्स और मर्चेंट्स को हायर टिकट लोन देगी. इसके अलावा कंपनी हाई क्रेडिट कस्टमर्स को लोन ऑफर करेगी.
कंपनी के इस फैसले का असर स्टॉक पर देखने को मिला. इंट्राडे में शेयर 20 फीसदी तक लुढ़क गया. 6 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 813 पर बंद हुआ था. गुरुवार (7 दिसंबर) को शेयर करीब 10 फीसदी की गिरावट के साथ 728.85 पर खुला. सेशन में यह 650.45 के निचले स्तर पर आ गया.
Paytm: बिजनेस पर कितना होगा असर
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
कंपनी के नए एलान के बाद पोस्टपेड (BNPL) लोन डिसबर्सल में 40-50% की गिरावट का अनुमान है. कंपनी का पोस्टपेड (BNPL) लोन कुल डिसबर्सल का 56 फीसदी है. डिस्बर्समेंट रन रेट 6000 करोड़ से घटकर 4500 करोड़ रुपये होगा. डिजिटल BNPL सेगमेंट में कंपनी का 50% मार्किट शेयर है. पर्सनल लोन के यील्ड में 14-18% है, जो छोटे लोन के 20% से कम है. कंपनी के इस कदम से अर्निंग्स में स्लोडाउन की उम्मीद है. ब्रोकरेज ने एस्टिमेट्स को घटाया है. उन्होंने 10% से आय और EBITDA में 12-15% की कटौती की है.
Paytm: ब्रोकरेज ने किया डाउनग्रेड
सिटी ने PAYTM को डबल डाउनग्रेड किया है. रेटिंग 'BUY' से डाउनग्रेड कर न्यूट्रल की है. साथ ही लक्ष्य ₹1300 से घटाकर ₹900 किया. CLSA ने पेटीएम को 'बाय' से डाउनग्रेड कर 'आउटपरफॉर्म' किया है. टारगेट 1200 से घटाकर 925 किया है. जेपी मॉर्गन ने स्टॉक पर रेटिंग 'ओवरवेट' से डाउनग्रेड कर न्यूट्रल की है. टारगेट 1200 से घटाकर 900 किया है.
गोल्डमैन सैक्स ने पेटीएम को डबल डाउनग्रेड कर 'बाय' से न्यूट्रल किया है. टारगेट 1250 से घटाकर 840 किया है. जेफरीज ने खरीदारी की राय बनाए रखी है. टारगेट 1300 से घटाकर 1050 किया है. मॉर्गन स्टैनली ने 'इक्वलवेट' की राय दी है. टारगेट 830 रखा है. बर्नस्टीन ने पेटीएम पर आउटपरफॉर्म की रेटिंग बनाए रखी है. टारगेट 1100 से घटाकर 950 किया है. मैक्वायरी ने 900 के लक्ष्य के साथ न्यूट्रल की राय बनाए रखी है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयरों पर रेटिंग, टारगेट ब्रोकरेज ने दिए हैं. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:50 PM IST