10 दिनों में 25% नुकसान करवाने के बाद Patanjali Foods में लौटी तेजी, सस्ते में मिल रहा है स्टॉक! जानें पूरी डीटेल
Patanjali Foods के शेयरों में आज करीब पौने चार फीसदी की तेजी है और यह 940 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है. बीते दस दिनों में इस शेयर में करीब 25 फीसदी का करेक्शन आया जिसके बाद इसमें खरीदार लौटे हैं. यह स्टॉक अभी अट्रैक्टिव वैल्युएशन पर उपलब्ध है.
स्वामी रामदेव (Swami Ramdev) की कंपनी पतंजलि फूड्स के शेयरों (Patanjali Foods Share Price) में आज 3 फीसदी से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है. यह स्टॉक इस समय 940 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा है. बीते सात कारोबारी सत्रों से इस स्टॉक में लगातार गिरावट देखी जा रही थी. गिरावट के इस सिलसिले में 1200 रुपए का स्टॉक 900 रुपए तक फिसल गया था. केवल 10 दिनों में इस शेयर में करीब 25 फीसदी का करेक्शन आया और अब फिर से खरीदारी लौट रही है. पतंजलि फूड्स के लिए 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 1495 रुपए और न्यूनतम स्तर 700 रुपए है.
Patanjali Foods Q3 Results
जी बिजनेस की ऐनालिस्ट नुपूर ने कहा कि पतंजलि फूड्स के दिसंबर तिमाही रिजल्ट (Patanjali Foods Q3 Results) की बात करें तो नेट सेल्स में सालाना आधार पर 26.21 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 7926.64 करोड़ रहा. एक साल पहले की तिमाही में यह 6280.46 करोड़ रही थी. नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 15 फीसदी उछाल के साथ 269.19 करोड़ रहा. एक साल पहले यह 234.07 करोड़ रहा था. EBITDA 405.15 करोड़ का रहा और इसमें 8.11 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. एक साल पहले यह 441 करोड़ का था. अर्निंग पर शेयर यानी EPS सालाना आधार पर 7.91 रुपए से घटकर 7.46 रुपए पर पहुंच गया.
एक महीने में 20% गिरने के बाद #PatanjaliFoods में खरीदारी लौटी🤝#December तिमाही में कंपनी की आय 26% बढ़ी🔼
— Zee Business (@ZeeBusiness) February 6, 2023
मैनेजमेंट को आगे मार्जिन में सुधार की उम्मीद
जानिए पूरी डिटेल्स नुपूर से
📺#ZeeBusiness👉https://t.co/c1mcg3jHiO@Nupurkunia | #ShareMarket pic.twitter.com/AksdRAmbGE
रॉ मीटिरियल की कीमत में गिरावट से कंपनी को होगा फायदा
ऐनालिस्ट के मुताबिक, तीसरी तिमाही में कंपनी के मार्जिन पर असर दिखाई दिया था. कंपनी के मैनेजमेंट की तरफ से जो कमेंटरी दी गई है, उसके बाद Patanjali Foods का आउटलुक मजबूत दिख रहा है. मैनेजमेंट मार्जिन और एक्सपैंशन को लेकर काफी अग्रेसिव और पॉजिटिव दिख रहा है. खाने के तेल के रॉ मटीरियल की कीमत में सुधार से कंपनी का मार्जिन बेहतर होगा.
फूड बिजनेस का मार्जिन 18% तक रहने का अनुमान
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
अभी कंपनी के फूड बिजनेस का ओवरऑल कंट्रीब्यूशन 20 फीसदी है. आने वाले पांच सालों में यह बढ़कर 50 फीसदी पर पहुंचने का अनुमान है. मैनेजमेंट का मानना है कि अगले वित्त वर्ष यानी 2023-24 में फूड बिजनेस का रेवेन्यू 6000 करोड़ रुपए रह सकता है. इसके अलावा मार्जिन 15-18 फीसदी तक पहुंचने की उम्मीद है.
Patanjali Foods का शेयर सस्ते वैल्युएशन पर मिल रहा है
Patanjali Foods स्टॉक के वैल्युएशन की बात करें तो यह अपने कंपिटिटर के मुकाबले बहुत सस्ता है. वित्त वर्ष 2023-24 के अनुमान के आधार पर पतंजलि फूड्स 15 टाइम्स पर उपलब्ध है, जबकि इसी सेगमेंट की अन्य कंपनियां जैसा अदानी विल्मर 38 टाइम्स और HUL 54 टाइम्स पर हैं. डाबल का शेयर तो 44 टाइम्स और नेस्ले का 76 टाइम्स पर ट्रेड कर रहा है. ITC 24 टाइम्स पर है, जबकि इंडस्ट्री ऐवसेज 34 टाइम्स है. ऐसे में पतंजलि फूड्स का शेयर अट्रैक्टिव वैल्युएशन पर उपलब्ध है. इंडस्ट्री ऐवरेज के मुकाबले यह अंडर वैल्युड है.
Patanjali Foods Stock Movement
स्टॉक मूवमेंट की बात करें तो 25 जनवरी को Patanjali Foods का रिजल्ट आया था. कमजोर रिजल्ट के कारण उस दिन शेयरों में 3.84 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी. रिजल्ट के बाद सात कारोबारी सत्रों से लगातार इस शेयर में गिरावट देखी जा रही थी. 24 जनवरी को यह शेयर 1206 रुपए पर बंद हुआ था. उसके बाद गिरते-गिरते यह शेयर शुक्रवार यानी 3 फरवरी को 906 रुपए पर बंद हुआ था. दस दिनों में इसमें करीब 25 फीसदी का करेक्शन आया. आज इसमें पौने चार फीसदी की तेजी है और यह 940 रुपए के स्तर पर है.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
02:44 PM IST