Patanjali Foods का शेयर पोर्टफोलियो में है तो पढ़ लें ये खबर, बड़ा विलय करने वाली है योगगुरू रामदेव की कंपनी
Patanjali Share Price: Patanjali ग्रुप के नॉन-फूड बिजनेस Patanjali Ayurved के नॉन-फूड कारोबार का Patanjali Foods में विलय होने वाला है. पतंजलि आर्युवेद के तहत ग्रुप का पर्सनल केयर और हर्बल होम केयर में अगरबत्ती और पूजा सामग्री का कारोबार आता है.
Patanjali Share Price: योग गुरु रामदेव की कंपनी Patanjali Foods के शेयरों में सोमवार को जबरदस्त उछाल दर्ज हो रहा है. स्टॉक सुबह 11 बजे के आसपास 6.07% की तेजी के साथ 1486 रुपये के लेवल पर कारोबार कर रहा था. दरअसल, पतंजलि के शेयरहोल्डर्स के लिए अच्छी खबर आई है.
क्या है विलय पर खबर?
एक्सक्लूसिव खबर है कि Patanjali ग्रुप के नॉन-फूड बिजनेस Patanjali Ayurved के नॉन-फूड कारोबार का Patanjali Foods में विलय होने वाला है. पतंजलि आर्युवेद के तहत ग्रुप का पर्सनल केयर और हर्बल होम केयर में अगरबत्ती और पूजा सामग्री का कारोबार आता है. ग्रुप के बोर्ड ने विलय के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दिया था. जून के अंत या जुलाई की शुरुआत तक ये प्रक्रिया होगी. जानकारी है कि ये विलय 80-90% सस्ते वैल्युएशन पर होगा. इससे ग्रुप का कामकाजी मुनाफा सीधे 1000 करोड़ रुपये बढ़ने की उम्मीद है. विलय से आय, मुनाफे, और ब्रांडेड पोर्टफोलियो को फायदा मिलेगा.
📢EXCLUSIVE
— Zee Business (@ZeeBusiness) June 10, 2024
Patanjali Foods के बोर्ड से विलय को मंजूरी मिल चुकी है
क्या होंगे विलय के Benefit?
शेयर होल्डर्स का क्या होगा इसमे फाएदा?
जानिए पूरी डिटेल्स @Nupurkunia के साथ#ZBizExclusive pic.twitter.com/HdOcgnxFnM
विलय से क्या होगा, स्टॉक पर क्या है राय?
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि विलय से कंपनी को ये फायदा होगा कि उनके सारे कारोबार एक छत के नीचे आ जाएंगे. इससे अगले 1-2 साल में हजार करोड़ का EBITDA जोड़ सकते हैं. चुनावी सीजन में FMCG स्टॉक्स में हलचल रहेगी. अगर FMCG सेक्टर की री-रेटिंग होती है तो कंपनी को इसका फायदा होगा.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ट्रेडस्विफ्ट ब्रोकिंग के संदीप जैन ने कहा कि पतंजलि ग्रुप के शेयरहोल्डर्स के लिए बहुत अच्छी खबर है. ये स्टॉक FMCG का बहुत बड़ा प्लेयर बन सकता है. अभी स्टॉक 1509 के आसपास चल रहा है, लेकिन इस स्टॉक में 1800-1900 के भाव देखने को मिल सकते हैं. उन्होंने कहा कि जिन निवेशकों के पास ये स्टॉक है, उन्हें इसमें बने रहने की सलाह है.
12:58 PM IST