₹305 करोड़ के ऑर्डर पर 'रॉकेट' बना स्मॉलकैप Defence Stock, 6 महीने में दे चुका है 71% रिटर्न
Paras Defence ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसकी सहयोगी कंपनी Controp-Paras Technologies Private Limited को L&T (Larsen and Toubro Limited) से 305 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है.
Paras Defence Stock Price: डिफेंस सेक्टर की प्राइवेट कंपनी Paras Defence and Space Technologies Ltd. के शेयरों में सोमवार (30 सितंबर) को दमदार तेजी दिखाई दी. इंट्राडे में शेयर 5% तक की चढ़ाई चढ़ता दिखा. 1,068 रुपये के भाव पर बंद हुआ ये शेयर आज 1,119 रुपये के हाई पर गया था. ये 1,121 रुपये के अपने अपर प्राइस बैंड को छू रहा था.
Paras Defence को मिला बड़ा ऑर्डर
इस शेयर में तेजी की वजह कंपनी को मिला एक ऑर्डर रहा. दरअसल, Paras Defence ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि उसकी सहयोगी कंपनी Controp-Paras Technologies Private Limited को L&T (Larsen and Toubro Limited) से 305 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है. SIGHT-25HD Electro-Optics सिस्टम के लिए ऑर्डर मिला है. ये Close-in weapon system है. डिफेंस कंपनीन मैन्युफैक्चरिंग और सप्लाई करनी होगी. इसे ये ऑर्डर 47 महीने में पूरा करना होगा.
Paras Defence Share Price History
BSE Smallcap इंडेक्स पर लिस्टेड इस शेयर की परफॉर्मेंस देखें तो पिछले 1 साल में इसका प्रदर्शन अच्छा रहा है. हालांकि, दूसरे डिफेंस स्टॉक्स की तरह आपको यहां भी पिछले 1-2 महीनों की गिरावट दिखेगी. पिछले 1 महीने में शेयर 11% गिरा है. लेकिन 6 महीनों में इसने 71% का रिटर्न भी दिया है. वहीं, इस साल अभी तक शेयर 46% चढ़ा है. 1 साल में इसने 53% की तेजी देखी है. वहीं, 2021 में लिस्टिंग के बाद ये शेयर 125% के रिटर्न पर है.