शेयर बाजार में शानदार तेजी है. कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 66 हजार का आंकड़ा पार किया, जबकि निफ्टी ने 19567 का नया हाई बनाया. ऊपरी स्तर पर प्रॉफिट बुकिंग का दबाव है. सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी ने कहा कि IT और बैंकिंग स्टॉक्स में लिवाली से बाजार को राहत मिल रही है, लेकिन प्रॉफिट बुकिंग का दबाव है. हाई वैल्यु स्टॉक्स में यह ट्रेंड कम है. एक्सपर्ट ने कैश मार्केट में शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए पनामा पेट्रोकेम (Panama Petrochem) और त्रिवेणी टरबाइन (Treveni Turbine) को चुना है.

Triveni Turbine

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट ने पहला स्टॉक त्रिवेणी टरबाइन को चुना है. यह शेयर (Triveni Turbine Share Price) करीब 2 फीसदी की तेजी के साथ 402 रुपए के स्तर पर है. इसके लिए शॉर्ट टर्म टारगेट 420 रुपए का दिया गया है, जबकि 390 रुपए के स्तर पर स्टॉपलॉस रखना है. यह कंपनी शुगर, टेक्सटाइल, सीमेंट समेत कई सेक्टर्स के लिए टरबाइन बनाती है. कंपनी का मार्केट शेयर 50 फीसदी है. 70 देशों से अधिक में इसका कारोबार फैला हुआ है. कंपनी का फंडामेंटल मजबूत है और मार्च तिमाही का ऑर्डर बुक 1600 करोड़ रुपए का था.

Triveni Turbine Share Price NSE

मार्च तिमाही में कंपनी का रिजल्ट शानदार रहा था. जून तिमाही में मजबूत रिजल्ट की उम्मीद की जा रही है. प्रॉफिट मार्जिन 20 फीसदी का है. रिटर्न ऑन कैपिटल मार्जिन 32 फीसदी है. यह एक मल्टीबैगर भी है.  तीन महीने में करीब 18 फीसदी, इस साल अब तक 55 फीसदी, एक साल में 156 फीसदी और तीन साल में 500 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

Panama Petrochem

एक्सपर्ट ने दूसरा स्टॉक पनामा पेट्रो को चुना है. यह शेयर (Panama Petrochem Share Price) 2  फीसदी की तेजी के साथ 300 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 425 रुपए और लो 263 रुपए है. 310 रुपए का शॉर्ट टर्म टारगेट और 285 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है. यह कंपनी स्पेशिएलिटी पेट्रोलियम प्रोडक्ट बनाती है. कैपेसिटी एक्सपैंशन पर जोर है जिससे मार्जिन में सुधार आएगा. कंपनी का फंडामेंटल भी मजबूत है. यह भी एक मल्टीबैगर स्टॉक (Panama Petrochem Share price NSE) है. तीन साल में करीब 595 फीसदी का रिटर्न दिया है. हालांकि, इस साल अब तक इस शेयर में करीब 13 फीसदी का करेक्शन हुआ है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें