ये Maharatna PSU Stock टूटेगा, अनिल सिंघवी ने कहा- करें बिकवाली, नोट कर लें टारगेट और स्टॉपलॉस
Stock Of The Day: मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि अमेरिका और भारत दोनों बाजारों में Volatility हावी हैं. निफ्टी में सपोर्ट लेवल पर खरीदारी करें. साथ ही ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली भी करते रहें.
Stock Of The Day: शेयर बाजार में बुधवार को तगड़े एक्शन के संकेत हैं. क्योंकि ग्लोबल संकेत निगेटिव हैं. मार्केट गुरु अनिल सिंघवी ने कहा कि अमेरिका और भारत दोनों बाजारों में Volatility हावी हैं. निफ्टी में सपोर्ट लेवल पर खरीदारी करें. साथ ही ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली भी करते रहें. उन्होंने बिकवाली के लिए आज वायदा बाजार से महारत्न कंपनी ONGC को पिक किया है.
Maharatna PSU Stock में करें बिकवाली
अनिल सिंघवी ने कहा कि ONGC Fut को बेचें. शेयर को 223 रुपए के स्टॉपलॉस के साथ बेचने की राय है. शेयर नीचे में 210 और 204 रुपए का लेवट टच कर सकता है. बता दें कि PSU शेयर मंगलवार को 217.30 रुपए के भाव पर बंद हुआ था.
शेयर में बिकवाली की बड़ी वजह
मार्केट गुरु ने कहा कि शेयर में बिकवाली की 2 बड़ी वजह है. पहला कच्चा तेल है, जोकि लगातार 80 डॉलर के नीचे टिका हुआ है. यह कंपनी के लिए निगेटिव है. दूसरी वजह ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Goldman Sachs की रिपोर्ट है, जिसमें शेयर पर डबल डाउनग्रेड किया गया है. इसे न्यूट्रल से डाउनग्रेड करके बिकवाली की राय दी है.