शेयर बाजार इस समय ऑल टाइम हाई पर है. बाजार का सेंटिमेंट और ट्रेंड पॉजिटिव है. लॉन्ग टर्म का आउटलुक दमदार है. एक्सपर्ट बार-बार लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट की सलाह देते हैं. ऐसे में निवेशकों के मन में यह सवाल उठता है कि यह अवधि कितनी होनी चाहिए. जी बिजनेस के एक खास कार्यक्रम में एक निवेशक ने कहा कि मैं तब तक HOLD कर सकता हूं, जब तक राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री नहीं बन जाते हैं. इस स्टॉक का नाम Olectra Greentech है. यह शेयर 1255 रुपए के स्तर पर है.

इस साल दिया 150% का रिटर्न

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

12 दिसंबर को जी बिजनेस के खास कार्यक्रम बाजार आजकल में एक निवेशक ने सेठी फिनमार्ट के विकास सेठी से कहा कि उनके पास Olectra Greentech का शेयर है. वे तब तक होल्ड कर सकते हैं जब तक राहुल गांधी देश के PM नहीं बन जाते हैं. बता दें कि इस साल अब तक इस स्टॉक ने 150 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.

Olectra Greentech Share Price History

NSE डेटा के मुताबिक, यह शेयर 1255 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 1465 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. 13 जुलाई को इसने यह रिकॉर्ड बनाया था. बीते 5 महीने में यह स्टॉक वहां से 15% करेक्शन दिखा चुका है. 52 वीक का लो 374 रुपए है जो इसने 23 फरवरी 2023 को बनाया था. इस साल इस स्टॉक ने अब तक 150 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. कंपनी का मार्केट कैप 10300 करोड़ रुपए के करीब है.

क्या करती है Olectra Greentech?

Olectra Greentech देश की सबसे बड़ी प्योर इलेक्ट्रिक बस बनाने वाली कंपनी है. इसके अलावा यह देश की पहली प्योर इलेक्ट्रिक टिपर (ट्रक) मैन्युफैक्चरर भी है. 1300 से अधिक ओलेक्ट्रिक इलेक्ट्रिक बस देश में सर्विस दे रही है. 40 से अधिक शहरों में इसका सफल ट्रायल हो चुका है.  हाल ही में 7 दिसंबर को कंपनी को वसई विरार सिटी म्यूनिसिपिल कॉर्पोरेशन से 40 इलेक्ट्रिक बस के लिए ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर 62.80 करोड़ रुपए का है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)