Oberoi Realty Share Price Target 2025: रियल एस्टेट कंपनियों के शेयरों में हाल ही में अच्छी तेजी देखी गई है. खासकर लक्जरी सेगमेंट में काम कर रही कंपनियों पर फोकस बना हुआ है. रियल एस्टेट कंपनी ओबेरॉय रियल्टी ने हाल ही में कुछ बड़े कदम उठाए हैं, जो इसे लक्जरी रियल एस्टेट सेगमेंट में मजबूत खिलाड़ी बना रहे हैं. कंपनी का फोकस लक्जरी प्रोजेक्ट्स और उच्च मार्जिन वाली परियोजनाओं पर है, जिससे निवेशकों का ध्यान खींचा है.

अलीबाग में 81 एकड़ जमीन का अधिग्रहण

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ओबेरॉय रियल्टी ने महाराष्ट्र के अलीबाग में 81 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया है. इस जमीन का उपयोग लक्जरी विला और फाइव-स्टार रिसॉर्ट्स बनाने के लिए किया जाएगा. कंपनी का फोकस लक्जरी सेगमेंट पर है, जिससे इसे उच्च मार्जिन और बेहतर मुनाफा हासिल हो रहा है.

लक्जरी सेगमेंट में कंपनी का दबदबा

ओबेरॉय रियल्टी की दूसरी तिमाही में लक्जरी सेगमेंट का योगदान 58% रहा. लक्जरी प्रोजेक्ट्स के कारण कंपनी ने पिछली 13 तिमाहियों में सबसे ज्यादा मार्जिन और मुनाफा दर्ज किया है. ठाणे के ओबेरॉय गार्डन सिटी में कंपनी ने ₹1348 करोड़ की ग्रॉस बुकिंग दर्ज की. कंपनी गुरुग्राम में भी सितंबर 2025 तक नए प्रोजेक्ट लॉन्च करने की योजना बना रही है.

Oberoi Realty के शेयर में क्या करें?

Elara Capital ने स्टॉक पर BUY की रेटिंग मेंटेन की है और इसके लिए टारगेट प्राइस ₹2350 रखा है. ब्रोकरेज ने कहा कि अलीबाग प्रोजेक्ट से 4000-5000 करोड़ के ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू (GDV) का अनुमान है. FY24-FY26 के दौरान 59% की प्री-सेल ग्रोथ की संभावना है. FY24 और H1FY25 में रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट्स के मार्जिन क्रमशः 48% और 56% रहे.

Nomura ने इसपर BUY की रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है और टारगेट प्राइस ₹2500 पर रखा है. नोमुरा ने कहा कि FY24-27 के दौरान प्री-सेल में औसतन 40% की ग्रोथ का अनुमान है. FY27 तक ₹3000-4000 करोड़ का सलाना ऑपरेटिंग कैश फ्लो शुरू होने की उम्मीद है. 

Oberoi Realty Share Price History

ओबेरॉय रियल्टी का शेयर इस साल अब तक शानदार प्रदर्शन कर चुका है. 1 महीने में इसमें 15% की बढ़त दर्ज हुई है. वहीं, 6 महीने में शेयर 27% चढ़ा है. वहीं, YTD (इस साल अब तक) के लिहाज से देखें तो इसमें 58% की बढ़त है. 1 साल में शेयर 63% की तेजी दिखा चुका है. लेकिन अभी भी इस शेयर में BUY की राय आ रही है.