Nykaa Share Price: ई-कॉमर्स कंपनी Nykaa में लगातार बिकवाली चल रही है. IPO के पहले से शेयर होल्ड करने वाले कई एंकर निवेशक हैं, जो अपना शेयर बेचकर निकल रहे हैं, क्योंकि लॉक-इन पीरियड खत्म हुआ है. प्राइवेट इक्विटी फर्म Lighthouse India कंपनी भी आज मंगलवार को अपना बड़ा हिस्सा बेच रही है. कंपनी इसके पहले भी अपनी होल्डिंग का कुछ हिस्सा बेच चुकी है. कंपनी का शेयर प्राइस लिस्टिंग के मुकाबले आधा हो गया है. आज दोपहर नायिका के स्टॉक में 12:15 के आसपास इसमें 6.10 रुपये या 3.32% की गिरावट आई थी और इसका प्राइस  177.40 रुपये पर था.

कितने शेयरहोल्डर्स बचे?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लॉकइन खत्म होने के बाद 67%  होल्डिंग बेचने के लिए ओपन हो गई थी. इसके बाद बड़ी संख्या में फॉरेन इन्वेस्टर्स और प्री-लॉक इन इन्वेस्टर्स ने अपनी हिस्सेदारी कम की है. 12 नवंबर, 2022 के मुताबिक, कंपनी की शेयरहोल्डिंग में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 52.36%, म्युचुअल फंड 2.16% और FPIs के पास 6.16% की हिस्सेदारी है. 

विदेशी निवशक देखें तो 

क्राविस इन्वेस्टमेंट- 1.13%

फिडेलिटी इन्वेस्टमेंट- 1.29%

लाइटगाउस इंडिया फंड- 2.04%

TPG ग्रोथ- 2.28%

स्टीडव्यू कैपिटल मॉरिशस- 3.45%

बिकवाली किसने की है?

अब तक लाइटहाउस इंडिया फंड III दो बार हिस्सेदारी बेच चुकी है. इसके अलावा माला गोपाल गांवकर, नरोत्तम एस सेकसारिया, TPF ग्रोथ IV SF PTE, SEGANTII इंडिया मॉरिशस, लाइटहाउस इंडिया फंड III ने भी अपना कुछ हिस्सा बेचा है.

Nykaa के निवेशकों के लिए क्या है एक्सपर्ट की राय?

प्रॉफिटमार्ट के डायरेक्टर रिसर्च अविनाश गोरक्षकर ने नायिका के निवेशकों को सलाह दी कि "कंपनी के प्रॉडक्ट्स भले ही खरीदें लेकिन शेयर नहीं. अभी खरीदने की सलाह नहीं है. महीने भर में बोनस शेयर आने वाले हैं, तो अभी बिकवाली का प्रेशर आएगा. और सबसे बड़ी बात कि 247 करोड़ रुपये की इक्विटी में मुश्किल से 25-30 पैसे की अर्निंग आएगी. बड़ा इजाफा नहीं आएगा तो मार्केट स्टॉक को रेट नहीं करेगा."

उन्होंने यह भी कहा कि "हालांकि कंपनी का बिजनेस अच्छा है, लेकिन मार्केट अच्छी तरह ग्रोथ करेगा, लेकिन कंपनी इसे कैसे कैपिटलाइज करेगी, अर्निंग ग्रोथ रिकॉर्ड करेगी, इसे देखते हुए अभी इससे बचने की सलाह रहेगी."

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें