1-3 महीने में मुनाफे की बरसात कराएगा Nykaa Share, 3 महीने में दे चुका 30% रिटर्न; जानें टारगेट समेत पूरी डीटेल
Nykaa Share में मोतीलाल ओसवाल ने अगले 1-3 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है. पिछले तीन महीने में इस स्टॉक ने 30 फीसदी का रिटर्न दिया है. जानिए ब्रोकरेज का टारगेट और स्टॉपलॉस क्या है.
Nykaa Share Price Target: ऑनलाइन फैशन ब्रांड नायका के शेयर में पिछले कुछ समय से जबरदस्त एक्शन देखा जा रहा है. गुरुवार दोपहर को यह शेयर करीब डेढ़ फीसदी की तेजी के साथ 193 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा था. Q3 में कंपनी ने दमदार ग्रोथ रिपोर्ट की है. ब्यूटी एंड पर्सनल केयर कैटिगरी का GMV (ग्रॉस मर्चेंडाइज वैल्यु) मिड 20 और फैशन वर्टिकल का ग्रोथ 40% रहने की उम्मीद है. ब्रोकरेज फर्म ने इस स्टॉक में शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए 1-3 महीने के लिहाज से खरीद की सलाह दी है.
Nykaa Share Price Target
मोतीलाल ओसवाल ने वेलोसिटी आइडिया के तहत इस स्टॉक में 1-3 महीने के लिए खरीद की सलाह दी है. 191-193 रुपए के स्तर पर यह स्टॉक है. 170 रुपए का स्टॉपलॉस दिया गया है, जबकि शॉर्ट टर्म टारगेट 234 रुपए का दिया गया है. वर्तमान स्तर से यह करीब 20 फीसदी ज्यादा है.
Nykaa Share में क्यों खरीदने की है सलाह?
ब्रोकरेज ने कहा कि Q3 में नायका ने हेल्दी ग्रोथ रिपोर्ट की है. फैशन वर्टिकल का ग्रोथ 40 फीसदी रहने की उम्मीद है. ऑर्डर वॉल्यूम हेल्दी और कंसिसटेंट है. कस्टमर डिमांड का बेनिफिट कंपनी को मिल रहा है. मैनेजमेंट का मानना है कि BPC यानी ब्यूटी एंड पर्सनल केयर वर्टिकल का ग्रोथ इंडस्ट्री के मुकाबले बेहतर होगा. नए ब्रांड्स के साथ पार्टनरशिप हो रही है और इंडस्ट्री टेलविंड का फायदा मिलेगा. ऑनलाइन और ऑफलाइन एक्सपैंशन भी किया जा रहा है, जिससे प्रॉफिट बढ़ेगा.
Nykaa Share Price History
टेक्निकल स्ट्रक्चर की बात करें तो विकली चार्ट पर नायका शेयर (Nykaa Share) ने कंसोलिडेशन ब्रेकआउट दिया है. वॉल्यूम के साथ ब्रेक मिला है और बुलिश मोमेंटम बनता हुआ दिख रहा है. RSI इंडिकेटर इस स्टॉक में तेजी की तरफ इशारा कर रहा है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 196 रुपए है और ऑल टाइम हाई 429 रुपए है. एक महीने में इस स्टॉक में 13 फीसदी और तीन महीने में 30 फीसदी का उछाल आया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)