Nykaa Stock all time low: ऑनलाइन फैशन और ब्यूटी रिटेलर कंपनी FSN E-Commerce Ventures (Nykaa) के शेयरों में शुक्रवार को (21 अक्‍टूबर 2022) को 2 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिली. ट्रेडिंग सेशन के दौरान स्‍टॉक ने ऑल टाइम लो (1,128 रुपये) टच किया. स्‍टॉक अपने ऑल टाइम हाई से करीब 56 फीसदी डिस्‍काउंट पर ट्रेड कर रहा है. शेयर ने 26 नवंबर 2021 को 2,574 रुपये पर रिकॉर्ड हाई बनाया था. कंपनी ने यूजर नेटवर्क मजबूत बनाने के लिए डायरेक्‍ट ब्रांड टाई-अप और नेटवर्क बढ़ाने पर फोकस कर रही हैं. बेहतर आउटलुक को देखते हुए ग्‍लोबल ब्रोकरेज नोमुरा (Nomura) ने स्‍टॉक पर BUY रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Nomura: क्‍या है ब्रोकरेज की राय

नायका के शेयर पर कवरेज की शुरुआत करते हुए ग्‍लोबल ब्रोकरेज नोमुरा का कहना है कि FY22-32F के दौरान Online BPC से 25 फीसदी CAGR देखने को मिल सकती है. ग्राहकों तक अपनी पहुंच को देखते हुए कंपनी मुनाफे के लिए तैयार है. कंपनी का यूजर एक्‍सपीरियंस मजबूत है. इन्‍फ्लूएंशन नेटवर्क है. कंपनी डायरेक्‍ट ब्रांड से टाई-अप कर रही है. इसका फायदा आगे स्‍टॉक को मिलेगा. 

Nomura: 21% मुनाफे के लिए दांव

नोमुरा ने FSN E Com (Nykaa) पर BUY की रेटिंग के साथ कवरेज  करना शुरू किया है. साथ ही 1365 रुपये का टारगेट दिया है. 21 अक्‍टूबर 2022 को शेयर का भाव 1136 रुपये पर बंद हुआ. इस तरह, करंट प्राइस से शेयर करीब 21 फीसदी उछल सकता है. 

Nykaa की लिस्टिंग 10 नवंबर 2021 को हुई थी. स्टॉक की लिस्टिंग एक्सचेंज पर 78 फीसदी प्रीमियम के साथ हुई. इश्यू प्राइस 1125 रुपये था, जबकि यह BSE पर 2001 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ. लिस्टिंग-डे पर यह शेयर 2207 रुपये पर बंद हुआ. यानी, इश्यू प्राइस से 96 फीसदी मजबूत बंद हुआ. वहीं शेयर 26 नवंबर 2021 को 2574 रुपये के रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया. 21 अक्‍टूबर 2022 को शेयर का भाव 1136 रुपये रहा. जो रिकॉर्ड हाई से करीब 56 फीसदी कम है. वहीं, 2022 में अब तक स्‍टॉक करीब 46 फीसदी टूट चुका है. 

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये ज़ी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)