₹200 का भाव टच करेगा Nykaa का शेयर, ब्रोकरेज क्यों दे रहे हैं Buy की सलाह? 1 महीने 15% की तेजी
Nykaa Share Price: बेहतर रिवाइवल ग्रोथ को देखते हुए ब्रोकरेज हाउसेस ने Nykaa के स्टॉक्स पर बुलिश हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह है.
Nykaa Share Price: न्यू एज कंपनी नायका (Fsn E-Commerce Ventures Ltd- Nykaa) के शेयर में सोमवार (19 जून) को शुरुआती सेशन में करीब 3 फीसदी की तेजी है. एनॉलिस्ट मीट में कंपनी मैनेजमेंट का फोकस सस्टेनेबल प्रॉफिटैबिलिटी पर है. कंपनी अपने टारगेट को लेकर कायम है. मैनेजमेंट इंडस्ट्री आउटलुक को लेकर पॉजिटिव है. बेहतर रिवाइवल ग्रोथ को देखते हुए ब्रोकरेज हाउसेस ने Nykaa के स्टॉक्स पर बुलिश हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह है.
Nykaa: क्या है नया टारगेट
ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने Nykaa के स्टॉक पर 186 के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने एनॉलिस्ट मीट में कोई खास टारगेट नहीं दिए हैं लेकिन BPC और फैशन दोनों सेगमेंट से EBITDA मार्जिन्स लो से मिड-टीन्स हो सकता है. कंपनी मार्केटिंग के खर्चों को कम करने में सफल रही है.
मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने नायका पर 'ओवरवेट' की रेटिंग दी है. साथ ही टारगेट 188 रुपये प्रति शेयर रखा है. नोमुरा (Nomura) ने 183 के लक्ष्य के साथ नायका के शेयर पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. जेफरीज (Jefferies) ने नायका के शेयर पर 200 के लक्ष्य के साथ खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. जेफरीज का कहना है कि कंपनी मैनेजमेंट अपने इंडस्ट्री आउटलुक को लेकर पॉजिटिव है. प्रॉफिटैबिलिटी को लेकर आउटलुक भी पॉजिटिव है.
Nykaa: 39% उछल सकता है शेयर
नायका के शेयर पर सबसे ज्यादा बुलिश 200 के लक्ष्य के साथ जेफरीज है. 16 जून 2023 को शेयर का भाव 144 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से आगे शेयर में करीब 39 फीसदी का उछाल देखने को मिल सकता है. बीते एक महीने में शेयर में करीब 15 फीसदी का उछाल देखने को मिला है.
बता दें, Nykaa ने आईपीओ में शेयर का भाव 1125 रुपये रखा था. जबकि 10 नवंबर 2021 को कंपनी का शेयर बाजार में बढ़त के साथ 2001 रुपये पर लिस्ट हुआ. वहीं लिस्टिंग डे पर शेयर करीब 96 फीसदी की तेजी के साथ 2207 रुपये पर बंद हुआ. यानी लिस्टिंग पर ही इसमें निवेशकों का पैसा डबल हो गया. शेयर ने 2574 रुपये का हाई भी बनाया. लेकिन उसके बाद से यह भारी गिरावट के साथ आईपीओ प्राइस से नीचे 1040 रुपये पर आ गया. पिछले साल नवंबर में नायका ने 5:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी किया था.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें