Nykaa के शेयरों में आज करीब 4 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 131.25 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. इस स्टॉक में इस साल अब तक 15 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. इस कंपनी को लेकर अपडेट्स आए हैं और ब्रोकरेज की तरफ से भी अलग-अलग सुझाव दिए गए हैं. आइए विस्तार से पूरी बात समझते हैं. मॉर्गन स्टैनली ने नायका में ओवरवेट की रेटिंग दी है. नोमुरा ने BUY की सलाह दी है, जबकि Macquarie ने अंडर परफॉर्म की रेटिंग दी है.

पर्सनल केयर कैटिगरी में हेल्दी ग्रोथ

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जनवरी-मार्च तिमाही को लेकर Nykaa की तरफ से जो बिजनेस अपडेट्स जारी किया गया है उसके मुताबिक, ब्यूटी एंड पर्सनल केयर कैटिगरी में डिमांड मजबूत है. इस सेगमेंट का रेवन्यू दिसंबर तिमाही के मुकाबले बेहतर रहने की उम्मीद है. टियर-1 शहरों से मांग में मजबूती का फायदा कंपनी को मिलता दिख रहा है.

फैशन सेगमेंट की हालत अभी भी पस्त

कंपनी ने कहा कि कंज्यूमर्स की तरफ से खर्च में कटौती के कारण फैशन सेगमेंट की हालत पस्त है. कंपनी के रेवेन्यू के लिए फैशन सेगमेंट काफी महत्वपूर्ण है. कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2022-23 के नौ महीनों में कंसोलिडेटेड लेवल पर परसेंटेज ग्रोथ बरकरार रहने की उम्मीद है.

214 रुपए तक का टारगेट दिया गया है

Morgan Stanley ने 206 रुपए का टारगेट दिया है और ओवरवेट की रेटिंग दी है. क्लोजिंग भाव के मुकाबले यह 57 फीसदी ज्यादा है. Nomura ने इस स्टॉक में BUY की सलाह दी है और 214 रुपए का टारगेट दिया है. यह 63 फीसदी से ज्यादा है. मैक्वॉयरी ने अंडरपरफॉर्म की रेटिंग दी है और 115 रुपए का टारगेट दिया है. आज के क्लोजिंग भाव से यह 16 रुपए कम है.

1085 रुपए का था IPO इश्यू प्राइस

अक्टूबर 2021 में Nykaa का आईपीओ आया था. इश्यू प्राइस 1085-1125 रुपए का था. इश्यू प्राइस के मुकाबले यह 131 रुपए पर कारोबार कर रहा है. नवंबर 2022 में कंपनी ने बोनस शेयर जारी किया था. प्रति शेयर 5 शेयर का बोनस जारी किया गया था. एक साल में इस स्टॉक में 56 फीसदी की गिरावट आई है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें