Top 5 Stocks to buy: विदेशी बाजारों से मिलेजुले संकेत हैं. इसका असर शुक्रवार (17 नंवबर) को घरेलू बाजारों पर देखने को मिल सकता है. इस बीच कंपनियों के दूसरी तिमाही (Q2FY24) के नतीजे आ रहे हैं. बेहतर अर्निंग्‍स और दमदार आउटलुक के दम पर कुछ क्‍वॉलिटी शेयर खरीदारी के लिए आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस नुवामा (Nuvama) ने अगले 12 महीने के नजरिए से 5 शेयरों को चुना है. इन शेयरों में Natco Pharma, KNR Constructions, Healthcare Global, Ahluwalia Contracts, Siemens शामिल हैं. ये शेयर आगे 27 फीसदी तक का तगड़ा रिटर्न दिला सकते हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

Natco Pharma

Natco Pharma के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 980 रुपये का है. 16 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 774 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 27 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है. 

KNR Constructions

KNR Constructions के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 311 रुपये का है. 16 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 282 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 10 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

Healthcare Global

Healthcare Global के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 425 रुपये का है. 16 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 367 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 16 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

Ahluwalia Contracts

Ahluwalia Contracts के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 920 रुपये का है. 16 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 782 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 18 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

Siemens

Siemens के स्‍टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 4,350 रुपये का है. 16 नवंबर 2023 को शेयर का भाव 3,521 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 25 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)