1 साल के लिए इन 5 शेयरों में लगा दें पैसा, ब्रोकरेज की सलाह; 42% तक मिल जाएगा रिटर्न
Nuvama 5 top Stocks to Buy: ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने मजबूत फंडामेंटल वाले 5 शेयरों में BUY की सलाह दी है. इन स्टॉक्स में Samvardhana Motherson, Nykaa, Gujarat Fluorochemicals, DOMS, Orchid Pharma शामिल हैं.
Nuvama 5 top Stocks to Buy: शेयर बाजार में आज (16 अगस्त) तगड़ा एक्शन रहेगा. विदेशी बाजारों से मजबूत संकेत हैं. अमेरिकी बाजारों में लगातार मजबूती आई. वहीं, घरेलू बाजार में रिजल्ट सीजन चल रहा है. इन सेंटीमेंट्स के बीच लंबी अवधि के नजरिए से निवेश अच्छा मुनाफा करा सकता है.
ब्रोकरेज फर्म नुवामा (Nuvama) ने मजबूत फंडामेंटल वाले 5 शेयरों में BUY की सलाह दी है. इन स्टॉक्स में Samvardhana Motherson, Nykaa, Gujarat Fluorochemicals, DOMS, Orchid Pharma शामिल हैं. इनमें निवेशकों को अगले 12 महीने में 42 फीसदी तक का दमदार रिटर्न मिल सकता है.
Samvardhana Motherson
Samvardhana Motherson पर Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 220 रुपये दिया है. 14 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 184 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से अगले 12 महीने में स्टॉक करीब 20 फीसदी रिटर्न दे सकता है.
Nykaa
Nykaa पर Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 220 रुपये दिया है. 14 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 189 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से अगले 12 महीने में स्टॉक करीब 16 फीसदी रिटर्न दे सकता है.
Gujarat Fluorochemicals
Gujarat Fluorochemicals पर Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 4697 रुपये दिया है. 14 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 3296 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से अगले 12 महीने में स्टॉक करीब 42 फीसदी रिटर्न दे सकता है.
DOMS
DOMS पर Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 2580 रुपये दिया है. 14 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 2275 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से अगले 13 महीने में स्टॉक करीब 30 फीसदी रिटर्न दे सकता है.
Orchid Pharma
Orchid Pharma पर Nuvama ने खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 1650 रुपये दिया है. 14 अगस्त 2024 को शेयर का भाव 1384 पर बंद हुआ था. इस तरह करंट भाव से अगले 12 महीने में स्टॉक करीब 19 फीसदी रिटर्न दे सकता है.
(डिस्क्लमेर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)