NTPC Share Price: घरेलू शेयर बाजारों में गुरुवार को अच्छी तेजी देखी जा रही है. सरकारी शेयरों में पिछले कुछ वक्त से तेजी का ट्रेंड धीमा पड़ा है, लेकिन आज एक पावर कंपनी चर्चा में है, वो भी अपनी सब्सिडियरी के IPO प्लान्स को लेकर. दरअसल, NTPC की सब्सिडयरी कंपनी NTPC Green Energy IPO की तैयारी है, जिसकी चर्चा काफी वक्त से है, अपडेट ये है कि कंपनी ने बुधवार को 10,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए मार्केट रेगुलेटर SEBI के पास DRHP फाइल कर दिया है. इसके बाद NTPC के शेयरों में अच्छी तेजी देखी जा रही है.

NTPC Share Price Today

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

NTPC का शेयर आज इस खबर के दम पर ऑल टाइम हाई वाली तेजी देखी गई. स्टॉक करीब 4% की तेजी लेकर 431 रुपये के हाई पर पहुंच गया. इसके बाद स्टॉक 428 रुपये के रेंज में कारोबार कर रहा था. 

ब्रोकरेज ने बढ़ाया टारगेट  

Jefferies ने इस स्टॉक पर BUY की रेटिंग को बरकरार रखते हुए 485 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है, जोकि इसकी पिछली क्लोजिंग 414 के मुकाबले 17% का अपसाइड टारगेट है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी अपने 60 GW 2032 RE के टारगेट की ओर बढ़ रही है और इसके पास 24 GW का प्रोजेक्ट पाइपलाइन में है. RE Capacity बढ़ने, ग्रीन हाइड्रोजन पर पायलट इनीशिएटिव कंपनी की रीरेटिंग के ट्रिगर्स हैं. साथ ही मीडियम टर्म डबल डिजिटल EPS CAGR भी रीरेटिंग ड्राइवर बना हुआ है.

कंपनी ने दिया था मजबूत गाइडेंस

NTPC की जुलाई में एनालिस्ट मीट हुई थी, जिसमें कंपनी FY32 तक 7 लाख करोड़ के कैपेक्स लक्ष्य दिखा रही थी. 15GW के बड़े आर्डर आने वाले 2 साल में कंपनी देगी, साथ ही 2032 तक 60GW के आर्डर देने का टारगेट है. बड़ा डेवलपमेंट nuclear sector को लेकर था कि वो मॉड्यूलर रिएक्टर टेक्नोलॉजी में मौके ढूंढ रही थी. रिन्यूएबल कैपेक्स में कंपनी का 5 गुना के विस्तार का लक्ष्य है. एनर्जी ट्रांजीशन में NTPC एक बड़ा प्लेयर्स बनने के लक्ष्य पर काम कर रही है. THDC and NEEPCO के ग्रोथ प्लान्स मजबूत हैं और कंपनी की ग्रीन आर्म NTPC Green Energy Limited का आईपीओ इनके लिए काफी अहम हो सकता है.