नए साल के लिए बनाएं पोर्टफोलियो, इन 5 शेयरों में मिलेगा तगड़ा मुनाफा; BUY की है सलाह
Top 5 stocks to buy: ब्रोकरेज हाउसेस ने लॉन्ग टर्म के नजरिए से चुनिंदा 5 शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है. इनमें Tejas Networks, Indusind Bank, Mastek, Amber Enterprises, Apl Apollo Tubes शामिल हैं.
Top 5 stocks to buy: शेयर बाजार में आज (28 दिसंबर) वीकली एक्सपायरी के दिन एक बार फिर नया रिकॉर्ड देखने को मिल सकता है. ग्लोबल संकेत पॉजिटिव हैं. GIFT Nifty अच्छी मजबूती के साथ 21750 के पार पहुंच गया है. एशियाई और अमेरिकी वायदा बाजारों में भी खरीदारी दर्ज की जा रही. बीते कारोबारी सेशन (27 दिसंबर) को बाजार तेजी के साथ बंद हुए थे. इस बीच कंपनियों के कॉरपोरेट अपडेट्स के चलते कई शेयर निवेश के नजरिए से आकर्षक नजर आ रहे हैं. ब्रोकरेज हाउसेस ने लॉन्ग टर्म के नजरिए से चुनिंदा 5 शेयरों पर खरीदारी की सलाह दी है. इनमें Tejas Networks, Indusind Bank, Mastek, Amber Enterprises, Apl Apollo Tubes शामिल हैं. ये दमदार शेयर लॉन्ग टर्म में 21 फीसदी तक का रिटर्न दिला सकते हैं.
Tejas Networks
Tejas Networks के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Emkay ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1050 रुपये का है. 27 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 868 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 21 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Indusind Bank
Indusind Bank के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1850 रुपये का है. 27 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 1595 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 16 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Mastek
Mastek के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Sharekhan ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 3235 रुपये का है. 27 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 2812 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 15 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Amber Enterprises
Amber Enterprises के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Axis Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 3700 रुपये का है. 27 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 3129 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 18 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
Apl Apollo Tubes
Apl Apollo Tubes के स्टॉक पर ब्रोकरेज फर्म Axis Securities ने खरीदारी की सलाह दी है. प्रति शेयर टारगेट 1750 रुपये का है. 27 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 1584 रुपये रहा. इस तरह, निवेशकों को आगे प्रति शेयर 11 फीसदी का रिटर्न मिल सकता है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)