10 Best Stocks to Buy: न्यू ईयर पर खरीदारी के लिए 10 क्वालिटी स्टॉक्स, उतार-चढ़ाव में भी होगी कमाई
10 Best Stocks to Buy: नए साल के शुरू होने में चंद दिन रह गए हैं. न्यू ईयर में खरीदारी के लिए घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने 10 दमदार शेयर पिक किए हैं.
10 Best Stocks to Buy: शेयर बाजार में तेजी के लिहाज से नवंबर और दिसंबर का महीना धमाकेदार रहा. साल के अंत में आई तेजी की वजह दमदार घरेलू संकेतों के साथ ग्लोबल मार्केट से भी सपोर्ट मिला. पहली बार सेंसेक्स 71000 और निफ्टी 21500 के पार निकल गया. रिकॉर्डतोड़ तेजी के चलते मार्केट वैल्यु के लिहाज से भारतीय शेयर बाजार दुनिया का 7वां सबसे बड़ा मार्केट बन गया है, क्योंकि मार्केट कैप पहली बार 4 ट्रिलियन डॉलर के पार निकल गया है. नए साल के शुरू होने में चंद दिन रह गए हैं. न्यू ईयर में खरीदारी के लिए घरेलू ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज ने 10 दमदार शेयर पिक किए हैं. ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि BFSI, इंडस्ट्रियल, रियल एस्टेट, ऑटो और कंज्युमर डिस्क्रिशनरी सेक्टर अच्छा कर सकते हैं.
NEW YEAR PICKS 2024: 10 धमाकेदार शेयर
शेयर टारगेट
SBI 700
Hero Moto 4480
Spandana Sphoorty 1200
L&T 3660
Dalmia Bharat 2800
Tata Consumer 1110
Coal India 380
Zomato 135
Oil India 410
Kajaria 1580
शेयर बाजार में तेजी के ट्रिगर्स
देश की GDP ग्रोथ FY24 की पहली छमाही में 7.7% रही. इसकी वजह मैन्युफैक्चरिंग और इनवेस्टमेंट सेक्टर में जबरदस्त ग्रोथ रही. आर्थिक ग्रोथ आगे भी अच्छे रहने के अनुमान हैं. GST कलेक्शन, मंथली ऑटो नंबर्स, पावर डिमांड और PMI डाटा भी अच्छे रहने के संकेत मिल रहे. निफ्टी कंपनियों की सालाना आधार पर मुनाफे का ग्रोथ 30 फीसदी रहा. इससे मार्केट को सपोर्ट मिला. भाजपा की 3 राज्यों में जबरदस्त जीत से भी मार्केट को सपोर्ट मिला. क्योंकि इससे अगले साल लोकसभा चुनाव की तस्वीर साफ होती नजर आ रही.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ग्लोबल फैक्टर्स की बात करें तो अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व का ब्याज दरों में 2024 में 3 कटौती के संकेत से विदेशी बाजारों में रौनक आई. इससे घरेलू मार्केट में भी तेजी देखने को मिली. डॉलर इंडेक्स और बॉन्ड यील्ड में नरमी से बाजार में जमकर खरीदारी हुई. महंगाई भी घट रही है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:57 PM IST