NEW YEAR PICKS 2024: शेयर बाजार में बहार है. निफ्टी ने 21800 के पार न्यू रिकॉर्ड बनाया और इस सॉल 19 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया. निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 48 फीसदी की मजबूती दर्ज की गई. नए साल में भी ऑटो थीम अच्छा करने की उम्मीद है. मार्केट ऐनालिस्ट भाविन शाह ने इसी थीम पर मिडकैप ऑटो एंशिलियरी स्टॉक UNO Minda को न्यू ईयर पिक के रूप में चुना है. निवेश की पूरी डीटेल जानते हैं.

UNO Minda में खरीदारी का अच्छा मौका

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सपर्ट ने कहा नए साल में ऑटो एंशिलियरी स्टॉक अच्छा प्रदर्शन करने की उम्मीद है. यह शेयर 688 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 695 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. इस समय यह शेयर रिकॉर्ड स्तर पर कारोबार कर रहा है. 31 दिसंबर 2021 के बाद लंबे समय से यह कंसोलिडेशन में था. यह स्टॉक उस कंसोलिडेशन को तोड़कर आगे बढ़ने के लिए पूरी तरह तैयार नजर आ रहा है.

UNO Minda Share Price Target

मंथली चार्ट पर एक फ्रेश मूव देखा जा रहा है. इस स्टॉक में अच्छा प्राइस एक्शन बनने की पूरी उम्मीद है. टेक्निकल आधार पर 800 रुपए का टारगेट बन रहा है. निवेशकक 590 रुपए का स्टॉपलॉस रखें. वर्तमान स्तर से टारगेट प्राइस 17  फीसदी ज्यादा है. 2023 में इस स्टॉक ने 23 फीसदी और तीन साल में 240 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.

क्या करती है UNO Minda?

UNO Minda ओरिजिनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर यानी OEMS को ऑटोमोटिव सॉल्यूशन देती है. यह ऑटोमोटिव स्विचिंग सिस्टम, लाइटिंग सिस्टम, अकाउस्टिक सिस्टम, सीटिंग सिस्टम और एलॉय व्हील बनाती है. कंपनी के 26 डायवर्सिफाइड प्रोडक्ट पोर्टफोलियो हैं. ग्लोबली 73 मैन्युफैक्चरिंग प्लांट हैं. कंपनी के पास 65 साल का बड़ा अनुभव है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)