शॉर्ट-टू-लॉन्ग टर्म के लिए खरीदें 3 बेहतरीन Midcap Stocks, मिलेगा 35% तक छप्परफाड़ रिटर्न; जानें टारगेट
Midcap Stocks to BUY: रिकॉर्ड हाई बाजार में दमदार रिटर्न के लिए एक्सपर्ट ने 3 मिडकैप स्टॉक्स को चुना है. 35 फीसदी तक बंपर रिटर्न के लिए जानें इनके टारगेट प्राइस क्या हैं.
Midcap Stocks to BUY: मिडकैप इंडेक्स इस समय ऑल टाइम हाई पर है. ऐसे में क्वॉलिटी और वैल्यु स्टॉक्स में निवेश की सलाह है. इंडिपेंडेंट मार्केट एक्सपर्ट अंबरीश बलिगा ने शॉर्ट टू लॉन्ग टर्म के लिए 3 क्वॉलिटी मिडकैप स्टॉक्स को निवेशकों के लिए चुना है. आइए इनके लिए टारगेट, स्टॉपलॉस की पूरी डीटेल जानते हैं.
Neogen Chemicals Share Price Target
एक्सपर्ट की लॉन्ग टर्म पिक स्पेशिएलिटी केमिकल स्टॉक Neogen Chemicals है. यह शेयर 1467 रुपए पर है. यह ब्रोमाइन और लीथियम आधारित केमिकल बनाना वाली दिग्गज कंपनी है. इसके कस्टमर्स फार्मा, बैटरी, एग्रोकेमिकल्स जैसे कई सेक्टर से हैं. अमेरिका, यूरोप और जापान को निर्यात करते हैं. अगले 5 सालों का EBITDA का CAGR ग्रोथ 35% के करीब उम्मीद है. प्रॉफिट का औसत ग्रोथ अनुमान 45% है. लॉन्ग टर्म टारगेट 1980 रुपए का है. वर्तमान स्तर से यह करीब 35 फीसदी ज्यादा है.
AIA Engineering Share Price Target
पोजिशनल निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने इंजीनियरिंग कंपनी AIA Engineering को चुना है. यह शेयर 3625 रुपए पर बंद हुआ. अपने सेगमेंट में इसका मार्केट शेयर ग्लोबली 35 फीसदी और भारत में 95 फीसदी है. सीमेंट, माइनिंग और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में इनके प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल होता है. अगले 3 सालों का रेवेन्यू ग्रोथ CAGR 20% की उम्मीद है. अगले 3-6 महीने का टारगेट 4375 रुपए का है. यह वर्तमान स्तर से 20 फीसदी से ज्यादा है.
CESC Share Price Target
शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए एक्सपर्ट ने पावर जेनरेशन कंपनी CESC Ltd को चुना है. यह शेयर 138 रुपए पर है. कोलकाता, ग्रेटर नोएडा, राजस्थान जैसे कई क्षेत्र में यह कंपनी पावर सप्लाई करती है. 40 लाख कस्टमर्स हैं. वैल्युएशन के लिहाज से काफी अट्रैक्टिव है. शॉर्ट टर्म टारगेट 155 रुपए का है. यह करीब 12 फीसदी ज्यादा है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस/एक्सपर्ट द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)