₹210 का लेवल टच करेगा ये Navratna PSU Stock, तुरंत खरीद लें; 6 महीने में 80% से ज्यादा मिला रिटर्न
Navratna Stocks to buy: ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने NMDC को अपने पसंदीदा मेटल्स स्टॉक्स में शामिल किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि दमदार कैपेक्स के दम पर शेयर जोरदार उछाल दिखाएगा.
Navratna Stocks to buy: मेटल्स एंड माइनिंग सेक्टर की Navratna PSU कंपनी NMDC का शेयर एक नई रैली को तैयार नजर आ रहा है. कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ और कैपेसिटी एक्सपेंशन से नवरत्न PSU कंपनी की परफॉर्मेंस में तेजी देखने को मिलेगी. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल (Motilal Oswal) ने NMDC को अपने पसंदीदा मेटल्स स्टॉक्स में शामिल किया है. ब्रोकरेज का कहना है कि दमदार कैपेक्स के दम पर शेयर जोरदार उछाल दिखाएगा. शुक्रवार (15 दिसंबर) को शेयर में 1.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी है. बीते 6 महीने में ही इस PSU स्टॉक में 80 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न आ चुका है.
NMDC: ₹210 का लेवल करेगा टच
मोतीलाल ओसवाल ने NMDC पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 210 रुपये रखा है. 14 दिसंबर 2023 को शेयर का भाव 191 पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 10 फीसदी का उछाल आ सकता है. 2023 में अब तक शेयर का रिटर्न 55 फीसदी रहा है. जबकि बीते 6 महीने की स्टॉक की रैली देखें, तो यह 82 फीसदी से ज्यादा की तेजी दिखा चुका है.
NMDC: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि NMDC अच्छी तेजी के लिए तैयार है. दमदार डिमांड, कैपेसिटी में इजाफा और आयरन ओर की कीमतों में सुधार से अच्छा खासा सपोर्ट मिलेगा. FY24E में कंपनी करीब 46mt आयरन ओर प्रोडक्शन कर सकती है. जबकि FY25 में प्रोडक्शन कैपेसिटी 50mt को पार कर सकती है. NMDC कई अन्य माइनिंग और कैपेसिटी बढ़ाने पर खर्च बढ़ने की तैयारी है. इससे FY26-27E तक प्रोडक्शन क्षमता 67mt के पार जा सकती है.
ब्रोकरेज का कहना है कि NMDC को दमदार डिमांड आने की उम्मीद है. ऐसा इसलिए क्योंकि Tier-I स्टील मैन्युफैक्चरर अपनी क्षमता में जबरदस्त इजाफा कर रहे हैं. इस एक्सपेंशन से इंडस्ट्री लेवल क्रूड स्टील क्षमता FY30-31 तक बढ़कर 300mt हो जाएगी. NMDC का शेयर 5x के EV/EBITDA और 1.6x (FY26E) के P/B पर ट्रेड कर रहा है.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)