शेयर बाजार की हलचल में दमदार क्वालिटी वाले शेयर फोकस में हैं. इन शेयरों में NBFC सेक्टर के स्टॉक्स भी फोकस में है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Nomura ने खरीदारी के लिए सेक्टर से 6 शेयरों को पिक किया है, जो लॉन्ग टर्म में दमदार रिटर्न दे सकते हैं. इन शेयरों में  Shriram Finance, Bajaj Finance, Five-Star Business Finance, Bajaj Finserv, CreditAccess Grameen समेत   LIC Housing Finance शामिल हैं. 

खरीदारी के लिए 6 दमदार शेयर 

  1. Shriram Finance पर ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह है. शेयर पर 2900 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. 
  2. Five-Star Business Finance पर खरीदारी की रेटिंग को बरकरार रखा है. शेयर पर 880 रुपए का अपसाइड टारगेट है. 
  3. ब्रोकरेज फर्म ने Bajaj Finance पर खरीदारी की राय दी है. शेयर पर 7200 रुपए का टारगेट दिया है. 
  4. Bajaj Finserv के शेयर पर खरीदारी की रेटिंग बरकरार रखा है. शेयर पर 1850 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. 
  5. CreditAccess Grameen के स्टॉक पर खरीदारी की रेटिंग दी है. शेयर पर 1550 रुपए का टारगेट है. 
  6. Nomura ने LIC Housing Finance पर Buy की रेटिंग दी है. शेयर पर 720 रुपए का अपसाइड टारगेट दिया है. 

बाजार में जबरदस्त वॉलिटिलिटी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बाजार में महंगाई और ग्लोबल संकेतों के चलते एक्शन देखने को मिल रहा. अमेरिका में महंगाई बढ़ने से जून में ब्याज दरों में कटौती का अनुमान घट गया है. इसके चलते मार्केट में हलचल है. वहीं, घरेलू बाजार में मिड और स्मॉलकैप सेक्टर के शेयरों में लगातार गिरावट है. म्यूचुअल फंड स्ट्रेस टेस्ट समेत अन्य सेंटीमेंटल ट्रिगर्स हैं.   

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)