IIFL Finance Share Price Target: नए साल में नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनीज यानी NBFC का ग्रोथ प्रॉस्पेक्ट दमदार नजर आ रहा है. ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने IIFL Finance में कवरेज की शुरुआत की है और बड़ा टारगेट दिया है. कंपनी असेट लाइट मॉडल को तेजी से अपना रही है जो प्रॉफिट सस्टेन रखने में मदद करेगा.  यह एनबीएफसी गोल्ड लोन,  होम लोन, माइक्रो फाइनेंसिंग, लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी और अन-सिक्योर्ड लोन बिजनेस में है. हफ्ते के आखिरी दिन यह शेयर आधे फीसदी की तेजी के साथ 635 रुपए (IIFL Finance Share Price) के स्तर पर है.

IIFL Finance का औसत लोन ग्रोथ 22%  रहा है

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सितंबर 2023 के आधार पर  IIFL Finance का असेट अंडर मैनेजमेंट 731 बिलियन रुपए का है.FY21 से FY24 की पहली छमाही के बीच औसत लोन ग्रोथ 22%  CAGR रहा है. इसका प्रजेंस 26 स्टेट्स एंड यूनियन टेरिटरीज में है. 4600 ब्रांच का बड़ा नेटवर्क है. टोटल AUM  में को-लेंडिंग और असाइनमेंट्स का कंट्रीब्यूशन 15% और 25% है.

इन 5 कारणों से खरीदें  IIFL Finance Share

1>> आईआईएफएल फाइनेंस का फ्रेंचाइजी नेटवर्क मजबूत है. टेक्नोलॉजी और डिजिटलाइजेशन पर अच्छा खर्च किया जा रहा है.

2>> को-लेंडिंग बिजेनस मे फर्स्ट मूवर का फायदा इसे मिल रहा है. यह रिस्क को घटाता है साथ ही रिटर्न ऑन इक्विटी यानी ROE को मजबूती प्रदान करता है.

3>> IIFL Finance की असेट क्वॉलिटी में सुधार आया है. सिक्योर्ड लोन जैस गोल्ड लोन, हाउसिंग लोन, लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी (LAP) का शेयर टोटल AUM में 75% है. अन सिक्योर्ड लोन केवल 5% का वेटेज रखता है.

4>> ब्रोकरेज का मानना है कि FY25-FY26 के बीच IIFL Finance का क्रेडिट कॉस्ट 2.2%-2.3% के बीच में रहेगा. किसी भी फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन के लिए क्रेडिट कॉस्ट का मिनिमम होना अच्छा माना जाता है. यह जितना कम होगा उसका रिटर्न और कमाई बेहतर होगी.

5>> ग्रोथ और रिटर्न रेशियो दमदार रहने की उम्मीद है. FY23-FY26 के बीच IIFL फाइनेंस का औसत प्रॉफिट ग्रोथ 28% CAGR से बढ़ने की उम्मीद है. FY26 तक रिटर्न ऑन असेट्स यानी ROA 4.1% और ROE यानी रिटर्न ऑन इक्विटी 22% पर पहुंच जाने की उम्मीद है.

IIFL Finance Share Price Target

इन तमामा फैक्टर्स को ध्यान में रखते हुए मोतीलाल ओसवाल ने पहला टारगेट 800 रुपए का दिया है. यह शेयर 635 रुपए के स्तर पर है. टारगेट प्राइस वर्तमान स्तर से 26 फीसदी ज्यादा है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 704 रुपए और ऑल टाइम हाई 874 रुपए है. एक साल में इस स्टॉक में 35 फीसदी और तीन साल में 450 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)