NBFC Stocks to BUY: फाइव स्टार बिजनेस एक नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) है. यह स्मॉल बिजनेस लोन और सिक्योर्ड मॉर्गेज लोन बांटती है. यह माइक्रो एंटरप्रेन्योर और सेल्फ एंप्लॉयड को फाइनेंशियल असिसटेंस देती है. ब्रोकरेज फर्म DAM कैपिटल ने इस स्टॉक में कवरेज की शुरुआत की है और बड़ा टारगेट दिया है. यह शेयर 3.2 फीसदी की तेजी के साथ 727 रुपए (Five Star Business Finance Share) पर बंद हुआ.

DAM Capital ने कवरेज की शुरुआत की है

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

DAM Capital ने इस एनबीएफसी में कवरेज की शुरुआत की है. ब्रोकरेज ने कहा कि जिस बिजनेस सेगमेंट में यह है, वहां एंट्री बैरियर ज्यादा है और मार्केट बहुत बड़ा है. कम कॉम्पिटिशन के कारण इसे प्राइसिंग का फायदा भी मिलता है. इसका AUM यानी असेट अंडर मैनेजमेंट केवल 8265 करोड़ रुपए का है. कंपनी के पास मार्केट शेयर बढ़ाने का बड़ा मौका है. NBFC का फोकस टायर-3 से टायर-6 शहरों पर है.

1-10 लाख का लोन देता है यह NBFC

यह एनबीएफसी अमूमन 1-10 लाख का लोन बांटता है जिसकी अवधि 7 सालों तक होती है. अभी इसके 456 ब्रांच हैं और आने वाले समय में ब्रांच एक्सपैंशन का बड़ा प्लान है. सालाना 100 नए ब्रांच जोड़ने की योजना है. इसकी असेट क्वॉलिटी काफी अच्छी है.  कैपिटल एडिक्वेसी 59% के करीब है.

Five Star Business Finance Share Price Target

इन तमाम फैक्टर्स के साथ ब्रोकरेज ने खरीदारी की सलाह दी है और कवरेज की शुरुआत की है. पहला टारगेट 1000 रुपए का दिया है. अभी यह शेयर 727 रुपए पर है. वर्तमान स्तर से यह करीब 40 फीसदी ज्यादा है. नवंबर 2022 में इसका IPO आया था जिसका इश्यू प्राइस 474 रुपए था. साल 2023 में इस स्टॉक ने 18 फीसदी का रिटर्न दिया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)