NBFC Stocks to BUY: रिजर्व बैंक ने लगातार 10वीं बार इंटरेस्ट रेट को बरकरार रखा. आने वाले समय में जरूरत के हिसाब से रेट कट किया जाएगा. रेट कट साइकिल में नॉन बैंकिंग फाइेंशियल कंपनियां बैंक्स के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करती हैं. डोमेस्टिक ऐनालिस्ट इक्वीरियस ने इस सेगमेंट की कंपनी MAS Financial Services में कवरेज की शुरुआत की है और 42% अपसाइड का बड़ा टारगेट दिया है. यह शेयर इस समय 52 वीक्स लो के करीब 280 रुपए की रेंज में कारोबार कर रहा है.

MAS Financial Services Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इक्वीरियस ने MAS Financial के शेयर में BUY रेटिंग के साथ कवरेज की शुरुआत की है. लॉन्ग टर्म के लिए 401 रुपए का टारगेट दिया गया है. अभी यह शेयर 280 रुपए की रेंज में है. ऐसे में टारगेट 42% से अधिक बनता है. 22 फरवरी को इस NBFC Stock ने 388 रुपए का 52 वीक्स हाई बनाया था. 52 हफ्तों का निचला स्तर 265 रुपए का है. फिलहाल यह शेयर अपने 52 वीक्स लो के करीब कारोबार कर रहा है.

कंसिसटेंट हेल्दी ग्रोथ पर NBFC का फोकस

अपनी रिसर्च रिपोर्ट में ब्रोकरेज ने कहा कि एनबीएफसी ने कंसिसटेंट ग्रोथ पर फोकस किया है, लेकिन फाइनेंशियल डिसिप्लिन को मेंटेन रखा है. जियोग्रॉफिकल प्रजेंस का विस्तार किया जा रहा है और फोकस अब रीटेल लेंडिंग पर है. इसके कारण रिजनल कंसन्ट्रेशन का जो दबाव था वह कम होगा. कंपनी हर 2-3 साल में लोन बुक यानी AUM को डबल करने का लक्ष्य लेकर चल रही है.

असेट क्वॉलिटी हेल्दी मेंटेन है

इसके अलावा MAS Financial Services की असेट क्वॉलिटी हेल्दी है. अगर किसी NBFC की असेट क्वॉलिटी हेल्दी है और AUM ग्रोथ कर रहा है तो उसकी फाइनेंशियल कंडिशन दुरस्त है. मैनेजमेंट का फोकस प्रॉफिटैबिलिटी पर है और ग्रोथ को लेकर स्ट्रैटिजिक शिफ्ट के बावजूद यह मेंटेन रहने की उम्मीद है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)