NBFC Stocks to BUY: ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैश ने नॉन बैंकिंग फाइनेंशिल कंपनी CreditAccess Grameen में कवरेज की शुरुआत की है और बड़ा टारगेट दिया है. रिपोर्ट में कहा गया कि इस एनबीएफसी का ग्रोथ इंडस्ट्री से बेहतर है और आने वाले समय में यह ग्रोथ बने रहने की उम्मीद है. वैल्युएशन के लिहाज से यह अपने पीयर्स से सस्ता है. माइक्रो फाइनेंस इंडस्ट्री का ग्रोथ आउटलुक दमदार नजर आ रहा है. ऐसे में लॉन्ग टर्म निवेशकों के लिए यह अच्छा मौका है. इस हफ्ते यह शेयर 1470 रुपए के स्तर पर बंद हुआ.

CreditAccess Grameen Share Price Target

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोल्डमैन सैश ने CreditAccess Grameen के शेयर में कवरेज की शुरुआत की है और BUY की रेटिंग दी है. पहला टारगेट 1788 रुपए का है. रिपोर्ट आने के बाद शुक्रवार को स्टॉक में 43 रुपए की मजबूती दर्ज की गई थी और यह 1471 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. ब्रोकरेज ने कहा कि इस एनबीएफसी का ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा रहा है. टारगेट प्राइस वर्तमान स्तर से 300 रुपए से ज्यादा है.

CreditAccess Grameen का ग्रोथ आउटलुक दमदार

आउटलुक की बात करें तो FY24-FY26 के बीच प्रॉफिट का औसत ग्रोथ 21% CAGR रहने की उम्मीद है. इस दौरान लोन बुक का ग्रोथ 24% CAGR रहने की उम्मीद है. रिटर्न ऑन असेट्स काफी अच्छा है और इस दौरान औसत ROA 5.6% पर बना रह सकता है. इसका लोन बुक डायवर्सिफाइड है और मार्केट शेयर लगातार बढ़ रहा है.

वैल्युएशन के लिहाज से सस्ता है CreditAccess Grameen

वैल्युएशन की बात करें तो P/E यानी प्राइस टू अर्निंग आधार पर इंडस्ट्री के मुकाबले 27% डिस्काउंट पर मिल रहा है.    वैसे बैंकिंग स्टॉक्स की वैल्युएशन P/B यानी प्राइस टू बुक वैल्यु पर आधारित होती है. अभी यह शेयर FY25 के आधार पर 2.7x के प्राइस टू बुक वैल्यु और 12x प्राइस टू अर्निंग मल्टीपल पर कारोबार कर रहा है.

CreditAccess Grameen Share Price History

CreditAccess Grameen का शेयर 1471 रुपए पर है. 11 दिसंबर को इस स्टॉकने 1795 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था. इस स्टॉक में एक महीने में 11 फीसदी का उछाल आया है. तीन महीने में 14 फीसदी और इस साल अब तक 8 फीसदी की गिरावट आई है.  एक साल में 55 फीसदी का रिटर्न दिया है. मार्च के करेक्शन में यह शेयर 1278 रुपए तक फिसला था.

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां स्‍टॉक्‍स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)