50% से ज्यादा टूट चुका है यह NBFC Stock, 40% की और आ सकती है गिरावट; SELL की सलाह
NBFC Stocks: एनबीएफसी स्टॉक CreditAccess Grameen के शेयर में 10% से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई. ग्लोबल ऐनालिस्ट ने रेटिंग को घटाकर SELL कर दिया है. वर्तमान स्तर से 40% तक शेयर टूट सकता है.
NBFC Stocks: हफ्ते का आखिरी कारोबारी सत्र है और बाजार का सेंटिमेंट इस समय कमजोर हो चुका है. बाजार में जो ये करेक्शन आया है, इसमें कमजोर फंडामेंटल वाले स्टॉक्स में भयंकर सेल-ऑफ देखा गया. जिन स्टॉक्स की वैल्युएशन बेवजह बहुत ज्यादा था वहां 40-50% तक की गिरावट आई है. एनबीएफसी स्पेस से एक ऐसा ही स्टॉक है जिसका नाम CreditAccess Grameen है. आज इस शेयर में 10% से अधिक गिरावट देखी जा रही है. अपने हाई से यह 50% से ज्यादा करेक्ट हो चुका है. गोल्डमैन सैश की एक रिपोर्ट आई है जिसका मानना है कि यहां से यह 40% और करेक्ट हो सकता है.
CreditAccess Grameen Share Price Target
CreditAccess Grameen का शेयर 28 नवंबर को 986 रुपए पर बंद हुआ. करीब एक साल पहले 14 दिसंबर 2023 को इस शेयर ने 1796 रुपए का लाइफ हाई बनाया था. 21 नवंबर को यह शेयर 860 रुपए तक फिसला जो अपने हाई से 53% नीचे है. यह इस साल का न्यूनतम स्तर भी है. ग्लोबल ऐनालिस्ट Goldman Sachs ने एक रिपोर्ट जारी की है. उसने रेटिंग को BUY से घटाकर SELL कर दिया है. टारगेट प्राइस को 1426 रुपए से घटाकर 564 रुपए कर दिया है. ब्रोकरेज का टारगेट वर्तमान भाव से करीब 43% नीचे है. एक अन्य ऐनालिस्ट Nomura ने Reduce की रेटिंग को मेंटेन किया है और टारगेट 850 रुपए का दिया गया है. ऐसे में यह शेयर अगर आपके पोर्टफोलियो में है तो रिव्यू करना चाहिए.
कमाई का अनुमान 40-51% तक घटा दिया गया है
गोल्डमैन सैश ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि CreditAccess Grameen की अर्निंग विजिबिलिटी कमजोर नजर आ रही है. असेट क्वॉलिटी पर दबाव है और यह शेयर डी-रेटिंग कैंडिडेट नजर आ रहा है. आने वाले समय में इस NBFC की परेशानी बढ़ने वाली है. रिटर्न रेशियो पर दबाव बना हुआ है. ग्रोथ पोटेंशियल कम है और कॉम्पिटिशन हाई है. ऐनालिस्ट ने FY25-FY27 के लिए EPS यानी हर शेयर पर कमाई का अनुमान 40-51% तक घटा दिया है. कमाई पर दबाव इसलिए बढ़ेगा क्योंकि क्रेडिट कॉस्ट में तेजी आने वाली है. लोन ग्रोथ की रफ्तार धीमी है. इंटरेस्ट इनकम पर मार्जिन कम है. ये तमाम फैक्टर्स विजिबिलिटी को कमजोर कर रहे हैं.
अन-सिक्योर्ड लेंडिंग स्पेस में delinquency हाई
Q2 रिजल्ट के बाद कॉन्फ्रेंस कॉल में CreditAccess Grameen के मैनेजिंग डायरेक्टर उदय कुमार हेब्बर ने कहा कि अनसिक्योर्ड लोन कैटिगरी में पिछली 3-4 तिमाही से कमजोर रीपेमेंट देखा जा रहा है. मैनेजमेंट असेट क्वॉलिटी में आ रही गिरावट को लेकर कंसर्न है. यह एक्रॉस जियोग्रॉफी देखा जा रहा है. एग्री लोन सेगमेंट में भी रीपेमेंट साइकिल कमजोर हुआ है. Q3 में स्थिति स्टेबल होने और Q4 से बिजनेस सेंटिमेंट में सुधार की उम्मीद है.
FY के लिए मैनेजमेंट ने क्या अनुमान रखा है?
मैनेजमेंट ने FY25 के लिए लोन ग्रोथ का अनुमान रिवाइज कर 8-12% रखा है. नेट इंटरेस्ट मार्जिन 12.8-13.0% रखा है. क्रेडिट कॉस्ट 4.5-5.0%, रिटर्न ऑन असेट्स यानी ROA 3.0-3.5% और रिटर्न ऑन इक्विटी यानी ROE का अनुमान 12-14% रखा गया है. यह अनुमान इस उम्मीद के साथ कि Q3 में delinquencies स्टेबल हो जाएगा और Q4 से बिजनेस मोमेंटम में सुधार आएगा. FY28 तक 50 हजार करोड़ के लोन बुक का लक्ष्य बरकरार रखा गया है.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)