दौड़ने को तैयार ये NBFC स्टॉक, खरीद लें; 12 महीने में ₹160 टच करेगा भाव
NBFC Stock to Buy: जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) ने फेडबैंक फाइनेंशियल के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. बीते 1 महीने में यह शेयर करीब 14 फीसदी उछल चुका है.
NBFC Stock to Buy: स्टॉक मार्केट उतार-चढ़ाव के बीच नतीजों के बाद फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज (Fedbank Financial Services) ब्रोकरेज की रडार पर आया है. ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल (JM Financial) ने फेडबैंक फाइनेंशियल के स्टॉक पर खरीदारी की सलाह दी है. बीते 1 महीने में यह शेयर करीब 14 फीसदी उछल चुका है. पिछले साल नवंबर में इस स्टॉक की लिस्टिंग हुई थी.
Fedfina: ₹160 टच करेगा भाव
जेएम फाइनेंशियल ने Fedfina के शेयर पर खरीदारी की सलाह बनाए रखी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 160 रुपये रखा है. 30 अप्रैल 2024 को शेयर का भाव 125 पर बंद हुआ था. इस तरह, मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे करीब 25 फीसदी का तगड़ा रिटर्न मिल सकता है. बीते एक महीने यह शेयर करीब 14 फीसदी की तेजी दिखा चुका है.
Fedfina: क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि फेडबैंक फाइनेंशियल सर्विसेज ने मार्च तिमाही के दौरान AUM ग्रोथ 14 फीसदी (QoQ), 34 फीसदी (YoY) बढ़कर 12200 करोड़ रुपये हो गया. 4340 करोड़ रुपये का दमदार डिस्ट्रिब्यूशन रहा. गोल्ड लोन और लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी से एयूएम ग्रोथ को बूस्ट मिला.
ब्रोकरेज का कहना है कि हाल ही में रेटिंग अपग्रेड के बाद IPO फंडिंग से सस्टेनेबल मार्जिन को आगे सपोर्ट मिलेगा. मार्च तिमाही की परफॉर्मेंस यहां से एक मजबूत ग्रोथ का संकेत दे रही है, जबकि नियर टर्म में स्थिर मार्जिन, बेहतर प्रोडक्टिविटी और कम क्रेडिट कॉस्ट FY24-25E के दौरान RoAs में 2.5 का इजाफा करेगी.
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)