NBFC Stock to Buy: शेयर बाजार में रिजल्‍ट सीजन चल रहा है. नतीजों के बाद कई शेयर निवेश के नजरिए से आकर्षक नजर आ रहे हैं. इनमें एक शेयर NBFC स्‍पेस से SBFC Finance है. ब्रोकरेज फर्म ICICI सिक्‍युरिटीज ने SBFC फाइनेंस (SBFC Finance) के  स्‍टॉक पर बुलिश है और करीब 30 फीसदी रिटर्न के लिए खरीदारी की सलाह दी है. 

SBFC Finance: ₹115 तक जाएगा भाव 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICICI Securities ने SBFC Finance पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 115 रुपये रखा है. मंगलवार को कारोबारी सेशन में यह शेयर 88 के लेवल पर आ गया. इस तरह करंट भाव से शेयर करीब 30 फीसदी का जोरदार रिटर्न दे सकता है. मंगलवार को शेयर में 3.5 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट देखने को मिली. 

SBFC Finance: क्‍या है ब्रोकरेज कमेंट्री 

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि फाइनेंस कंपनी के मुनाफे में धीरे-धीरे सुधार आ रहा है. इंडस्‍ट्री में बेहतर परफॉर्मेंस रही. AUM ग्रोथ 9% (QoQ)/38% (YoY) रही. साथ ही AUM गकी लागत में धीरे धीरे कमी आई है. यह मार्च तिमाही में घटकर 5.3 फीसदी पर आ गया. वित्‍त वर्ष 2023 में 5.8 फीसदी था. तिमाही आधार पर GNPL 2.38 फीसदी से बढ़कर फीसदी 2.43 हो गया है. हालांकि मैनेजमेंट को भरोसा है कि वह GNPL को  2.5 फीसदी से नीचे रखने में कामयाब रहेगा.

 

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में निवेश की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)