NBFC Stock to buy: शेयर बाजार में शुक्रवार (9 अगस्‍त) को शानदार तेजी देखने को मिली. इस तेजी में स्‍माल कैप NBFC Stock यूग्रो कैपिटल (Ugro Capital) में भी जबरदस्‍त उछाल आया. आज शेयर 3 फीसदी से ज्‍यादा उछल गया. जून तिमाही के रिजल्‍ट के बाद यह शेयर ब्रोकरेज की रडार पर आया है. ब्रोकरेज फर्म सेंट्रम ब्रोकिंग (Centrum Broking) ने यूग्रो कैपिटल पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही 75 फीसदी तक अपसाइड के लिए सुपरबुलिश टारगेट दिया है. 

Ugro Capital: 430 का टारगेट 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सेंट्रम ब्रोकिंग ने यूग्रो कैपिटल पर BUY रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 430 रुपये रखा है. 9 अगस्‍त 2024 को करीब 3.5 फीसदी उछलकर 251 पर बंद हुआ. इस तरह मौजूदा भाव से स्‍टॉक में आगे करीब 75 फीसदी का जोरदार रिटर्न मिल सकता है. 

क्‍या है ब्रोकरेज की राय

ब्रोकरेज हाउस का कहना है, डिस्‍बर्समेंट धीमा रहने से ग्रोथ प्रभावित हुआ है. इसका असर कंपनी की कुल इनकम, ऑपरेटिंग प्रॉफिट और अर्निंग्‍स पर देखने को मिला. नतीजे अनुमान से कमजोर रहे हैं. 1QFY25  में कंपनी का एसेट अंडर मैनेजमेंट (AUM) 9220 करोड़ रुपये रहा.  सालाना आधार पर यह 36 फीसदी ज्‍यादा है. कुल इनकम 32 फीसदी (YoY) बढ़कर 160 करोड़ रुपये दर्ज की गई. हायर कैपेक्‍स का असर ऑपरेटिंग प्रॉफिट पर पड़ा.

ब्रोकरेज का कहना है, कंपनी का ग्रॉस एनपीए पिछली 3 तिमाही से लगभग 2 फीसदी पर फ्लैट रहा है.  FY24-26E के दौरान  AUM/PPOP/PAT CAGR क्रमश: 29%/42%/47% रह सकता है. वहीं, FY26E के लिए 3.0%/10.7% की  RoA/RoE का अनुमान जताया है.   

(डिस्‍क्‍लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)